सोनभद्र :प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपने अंतरिम बजट में विंध्य क्षेत्र और भगवान श्रीराम के प्रमुख स्थलों का विकास करने के लिए भारी भरकम बजट आवंटित किया है. वहीं सूबे के अंतिम छोर पर स्थित जिला सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं होने के बावजूद भी यहां का पर्यटन विकास के लिए सरकार की कृपा पाने का इंतजार कर रहा है.
सरकार की उपेक्षा का आलम यह है कि गुप्त काशी के नाम से जाना जाने वाला शिवद्वार के पास लगभग 45 लाख रुपये की लागत से तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने 2005 मेंसंग्रहालय काशिलान्यास किया था. 3 दिसंबर 2009 में बसपा के शासनकाल में 11वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत सांस्कृतिक विभाग मंत्री सुभाष पांडेय ने इस संग्रहालय का शुभारम्भ भी किया था, लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से आज यह शिवद्वार खंडहर में तब्दील हो गया है. इस कारण यहां पर कोई भी पर्यटक आने को तैयार नहीं है. यही कारण है कि यहां के आदिवासी एक तरफ बेरोजगार पड़े हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटक नहीं आने से लाखों के राजस्व का नुकसान भी हो रहा है.
जनपद सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसमें विजयगढ़ दुर्ग, अगोरी किला, फासिल्स, ओम पर्वत, शिवद्वार का ऐतिहासिक मंदिर, शिवद्वार के पास बना संग्रहालय, ब्लैकवक घाटी, इको वैली, भित्ति चित्र समेत कई स्थल हैं. इनका विकास हो जाय तो एक तरफ जनपद में सैलानियों के आने से युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ सरकार को लाखों रुपये का राजस्व मिलेगा.
शिवद्वार मंदिर के पास लगभग 45 लाख की लागत से बसपा के शासन काल में संग्रहालय तो बन गया, लेकिन उसमें 8वी शताब्दी से लेकर 11वी शताब्दी के बीच की सैकड़ों मूर्तियां नहीं पहुंच सकी हैं. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संग्रहालय का लोकार्पण 45 लाख की लागत से बसपा के शासन काल में किया गया था, ताकि बिखरी बेशकीमती काले पत्थरों की मूर्तियों को संजोकर रखा जा सके, लेकिन दुर्भाग्य कहे या स्थानीय प्रशासन की लापरवाही कि पूरा संग्रहालय खंडहर में तब्दील हो गया है.
चार-चार राज्यों की सीमाओं पर बसे जनपद सोनभद्र में पर्यटन विभाग द्वारा कई संग्रहालय बनवाये गए हैं लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही व देख-रेख की कमी के कारण सभी खण्डहर में तब्दील होते जा रहे हैं. जिससे पर्यटकों के आने की संभावनाएं न के बराबर हो गई है. अगर इन संग्रहालयों समेत पर्यटक स्थलों का विकास किया जाए तो निश्चित तौर पर जनपद के राजस्व बढ़ेगा और बेरोजगारों को रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी.
वही जब उपेक्षित संग्रहलय के बारे में सदर विधायकभूपेश चौबे से बात किया गया तो उनका कहना था कि जो संग्रहालय बने है उसमें मूर्तियां रखी गई हैं आप लोग द्वारा जानकारी मिली है निश्चित रूप से उस क्षेत्र में भी काम किया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने की लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.
इस पूरे मामले पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि संग्रहालय की देख-रेख का काम पुरातत्व विभाग है लेकिन अगर देख-रेख की अभाव में अगर संग्रहालय की स्थिति सही नही जैसा कि आपके द्वारा बताया जा रहा है तो पुरातत्व विभाग से बात करके दबाव डाला जाएगा कि शीघ्र ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाए.