कानपुर देहात: जिले में रविवार शाम दहेज हत्या के मामले में पति सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. सरसी गांव के मजरा भगरापुरवा में तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक विवाहिता अंकिता की मौत हो गई थी. इसमें लड़की पक्षवालों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया था. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना लड़की पक्षवालों को दी थी, जिसके बाद गांव पहुंचकर मृतका के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. रविवार को ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट लिखकर पुलिस ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर लिखी पति की खूनी पठकथा, हत्या कर नदी किनारे गाड़ा शव
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सरसी गांव के मजरा भगरापुरवा गांव का है. जहां पर तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों के चलते विवाहिता अंकिता की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने पति सहित छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. अंकिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था. अंबरपुर गांव के रहने वाले अंकिता के पिता सोबरन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटी की शादी वर्ष 2019 में आशीष के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति आशीष, ससुर रामकुमार, सास मालती, ननद पिंकी, जेठ सुभाष और प्रेमकुमार दहेज के लिए बेटी को परेशान करते थे. उसको आए दिन उत्पीड़ित किया जाता था. जब उन सभी की मांग पूरी नहीं हुई तो उन लोगों ने बेटी की हत्या कर दी. कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.