सिद्धार्थ नगर: पुलवामा हमले की कार्यवाही में एयर स्ट्राइक को लेकरराजनीति गर्म हो गई है.हाल ही में अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह ने वायु सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे, जिसके बाद सत्ताधारी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सबूत मांगने पर करारा जवाब देना शुरू कर दिया.
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने सबूत मांगने वाले नेताओं पर कहा कि अरविंद केजरीवाल और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को पाकिस्तान में रहना चाहिए और इमरान के साथ रहना चाहिए. सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि वह खाते इस देश की हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान की है.
पुलवामा हमले के बाद भारत में जवाबी कार्यवाही में एयर स्ट्राइक कर शहीदों का बदला लिया. इस एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकवादियों के लांच पैडों को ध्वस्त किया. इस हमले में लगभग 200 से 300 आतंकवादियों के मरने की खबर भी सामने आई, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया उसने भी भारत पर हमला करने की सोची. पाकिस्तान ने एफ-16 प्लेन से भारत के सरहद के पास घुसने का प्रयास किया, जिसके बाद भारतीय वायु सेना ने उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान हमारे एकजवान पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया और साथ ही उनका भी प्लेन ध्वस्त होने के कारण उन्हें पाकिस्तान में उतरना पड़ गया.
पुलवामा हमले की कार्यवाही में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 प्लेन को मार गिराया,जिसके बाद अभिनंदन का प्लेन क्रैश होने की वजह से उन्हें भी पाकिस्तान में लैंड करना पड़ा और पाकिस्तानी आर्मी ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया, अंतरराष्ट्रीय और भारत के दबाव के कारण पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई करनी पड़ी. इस रिहाई के बाद देश में चारों तरफ जहां खुशी का माहौल है. वहीं इस मामले में राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. 2019 चुनाव के पहले एयर स्ट्राइक पुलवामा और विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के मुद्दे पर जोरो शोरों से राजनीति चल रही है. चाहे वह विपक्ष हो, क्या सत्ताधारी नेता, कोई भी एक दूसरे पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहा है.