लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की जांच एक बार फिर 13 हजार हो गयी है. यानी कि कोरोना की जांच का प्रदेश में आंकड़ा गिर गया है. पिछले दिनों जो जांच का आंकड़ा 15 हजार के ऊपर पहुंच गया था वह फिर से 13 हजार पर आ गिरा है. मुख्यमंत्री का निर्देश था 15 जून तक कोरोना की हर दिन कम से कम 15 हजार जांच की जाए. सीएम के निर्देशों के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह पहले ही यह आंकड़ा छू लिया. गत 11 जून को प्रदेश 15 हजार 607 सैंपल की जांच की गई. इस पर सीएम योगी ने विभाग की पीठ भी थपथपाई, लेकिन दो दिन बाद ही यह आंकड़ा फिर से 13 हजार हो गया. रविवार को प्रदेश 13 हजार 388 सेम्पल की जांच की गई.
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 13388 सैंपल की जांच की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना के 5064 एक्टिव केस हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के मरीजों ठीक होकर घर जाने वाले मरीजों की संख्या 8610 है. प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 61 फीसद से ऊपर हो गया है. कोरोना के संक्रमित 417 मरीजों की मृत्यु हुई है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 5081 लोगों को रखा गया है. उनका उपचार किया जा रहा है.
फैसिलिटी क्वारंटाइन में 7436 लोग रखे गए हैं. जिनके सैंपल लेकर के जांच की जा रही है. अगर वे पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उन्हें एल-1, एल-2, एल-3 चिकित्सालय में भर्ती करा कर इलाज कराया जाता है. कल प्रदेश में 13388 सैंपल की जांच की गई है. ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक प्रतिदिन 15000 जांच और 30 जून तक प्रतिदिन 20 हजार जांच के निर्देश दिए थे. अब तक प्रदेश में 466081 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें-कन्नौज: भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत, 26 घायल
प्रदेश में अब तक आरोग्य सेतु से अलर्ट जनरेट होने वालों में 81 हजार लोगों को फोन कॉल किया जा चुका है. बाकी लोगों को भी फोन कॉल जा रही है. जिन लोगों का अलर्ट जनरेट होता है उनके बारे में हम जिलों को भी अलर्ट करते हैं. उन्हें सूचनाएं देते हैं. ताकि वह वहां स्थानीय स्तर उनके क्वारंटाइन करने से लेकर इलाज कराने तक व्यवस्था की जा सके. आशा वर्कर ने 16 लाख 86 हजार 312 प्रवासी कामगारों का सर्वेक्षण किया है. जिनमें से 1455 में कोरोना वायरस कोई न कोई लक्षण मिला है. उनकी सैंपल लेकर जांच करवाई गई है. इसके अलावा उन्हें लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रहने और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की अपील की.