बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां के जिस वार्ड में पुरुषों का जाना प्रतिबंधित है, वहां प्रसव के लिए आई महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह बैठी थी. इस दौरान एक युवक डॉक्टरी लिबास में आया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी.
- महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाला शख्स शराब के नशे में धुत था.
- महिला के हंगामा करने पर आस-पास के मरीज जुट गए तो आरोपी युवक को वहां से भागना पड़ गया.
सीएमओ केएन तिवारी के अनुसार-
- बदतमीजी करने वाला कोई डॉक्टर नहीं था, जबकि महिला उस व्यक्ति को डॉक्टर बता रही है.
- वह एक सुरक्षाकर्मी था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
- आरोपी को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
- सीएमओ ने यह भी स्वीकार किया है कि आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
- सीएमओ ने बताया कि युवक ने शराब पी रखी थी.
चौंकाने वाली बात यह है कि महिला चिकित्सालय में जहां पुरुषों का पूरी तरह जाना प्रतिबंधित है ,उस वार्ड में एक परेशान पीड़िता जो इलाज के लिए आई, उसके साथ बदसलूकी हो जाती है. वहीं जिला अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टर सोते रहते हैं. वहां स्टाफ नर्स तक भी कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखाई देतीं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार जिला महिला अस्पताल में अलग-अलग लापरवाही के कारनामे सामने आए हैं.