ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में महिला से छेड़छाड़

जिला महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां प्रसव के लिए आई एक महिला से छेड़छाड़ की गई है. अस्पताल में जब ये घटना हुई तो न ही वार्ड में कोई स्टाफ नर्स मौजूद थी और न ही कोई डॉक्टर. इस वाकये ने महिला अस्पताल में लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है.

बुलंदशहर में छेड़छाड़
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:54 AM IST

बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां के जिस वार्ड में पुरुषों का जाना प्रतिबंधित है, वहां प्रसव के लिए आई महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह बैठी थी. इस दौरान एक युवक डॉक्टरी लिबास में आया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी.

  • महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाला शख्स शराब के नशे में धुत था.
  • महिला के हंगामा करने पर आस-पास के मरीज जुट गए तो आरोपी युवक को वहां से भागना पड़ गया.
    नशे में धुत था आरोपी.

सीएमओ केएन तिवारी के अनुसार-

  • बदतमीजी करने वाला कोई डॉक्टर नहीं था, जबकि महिला उस व्यक्ति को डॉक्टर बता रही है.
  • वह एक सुरक्षाकर्मी था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
  • आरोपी को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
  • सीएमओ ने यह भी स्वीकार किया है कि आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
  • सीएमओ ने बताया कि युवक ने शराब पी रखी थी.

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला चिकित्सालय में जहां पुरुषों का पूरी तरह जाना प्रतिबंधित है ,उस वार्ड में एक परेशान पीड़िता जो इलाज के लिए आई, उसके साथ बदसलूकी हो जाती है. वहीं जिला अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टर सोते रहते हैं. वहां स्टाफ नर्स तक भी कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखाई देतीं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार जिला महिला अस्पताल में अलग-अलग लापरवाही के कारनामे सामने आए हैं.

बुलंदशहर: जिला महिला चिकित्सालय में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. यहां के जिस वार्ड में पुरुषों का जाना प्रतिबंधित है, वहां प्रसव के लिए आई महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब वह बैठी थी. इस दौरान एक युवक डॉक्टरी लिबास में आया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी.

  • महिला का आरोप है कि छेड़छाड़ करने वाला शख्स शराब के नशे में धुत था.
  • महिला के हंगामा करने पर आस-पास के मरीज जुट गए तो आरोपी युवक को वहां से भागना पड़ गया.
    नशे में धुत था आरोपी.

सीएमओ केएन तिवारी के अनुसार-

  • बदतमीजी करने वाला कोई डॉक्टर नहीं था, जबकि महिला उस व्यक्ति को डॉक्टर बता रही है.
  • वह एक सुरक्षाकर्मी था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
  • आरोपी को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
  • सीएमओ ने यह भी स्वीकार किया है कि आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
  • सीएमओ ने बताया कि युवक ने शराब पी रखी थी.

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला चिकित्सालय में जहां पुरुषों का पूरी तरह जाना प्रतिबंधित है ,उस वार्ड में एक परेशान पीड़िता जो इलाज के लिए आई, उसके साथ बदसलूकी हो जाती है. वहीं जिला अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टर सोते रहते हैं. वहां स्टाफ नर्स तक भी कहीं दूर-दूर तक नहीं दिखाई देतीं. यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार जिला महिला अस्पताल में अलग-अलग लापरवाही के कारनामे सामने आए हैं.

Intro:जिला महिला चिकित्सालय में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, यहां प्रसव के लिए आई एक महिला से छेड़छाड़ की गई है ,चोंकाने वाली बात ये है कि उस वार्ड में पुरुषों का जाना यक प्रतिबंधित है,जिला महिला अस्पताल में जब ये घटना हुई तो न ही तो वार्ड में कोई स्टाफ नर्स मौजूद थी और न ही कोई डॉक्टर,इस वाकिये से महिला हॉस्पिटल में लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है। रिपोर्ट देखिये
नोट सम्बन्धित खबर के विसुल एवम बाइट एफटीपी पर प्रेषित हैं....

up_bsc_eve_teasing_in_hospital_7202281_SD





Body:बुलंदशहर महिला चिकित्सालय में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, हम जो घठनाक्रम आपको बता रहे हैं यह कोई आम हॉस्पिटल नहीं बल्कि यह है जिले का सबसे बड़ा जिला महिला चिकित्सालय और यहां पर दूसरी जो मुख्य बात है ,वह यह है कि पूरी तरह से जिस वार्ड में पुरुषों का जाना प्रतिबंधित होता है ,वहां प्रसव के लिए आई एक पीड़िता के साथ यह घटनाक्रम हुआ है, पीड़िता का आरोप है कि जब वह बैठ कर कराह रही थी तब एक युवक डॉक्टरी लिवास में उसके पास आया और उसने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी , जिस पर उसने कई बार उसे फटकार भी लगाई लेकिन उसकी हरकतें बढ़ती गयीं।
इतना ही नहीं इससे भी आगे बढ़ते हुए जो दूसरी बड़ी लापरवाही है वह यह है कि जो शख्स महिला से बदतमीजी कर रहा था वह दारू के नशे में धूत था , फिलहाल पीड़िता ने जब हो हंगामा शुरू किया तो आसपास के मरीज भी एकजुट हो गए और फिर उस युवक को वहां से भागना पड़ गया ,लेकिन जिला अस्पताल के किसी भी नुमाइंदे को सुध नहीं आई काफी गहमागहमी होने के बाद हॉस्पिटल के जिम्मेदारों की नींद खुली,फिलहाल आखिर वह कौन था जिसने बदतमीजी की थी इसकी शिनाख्त महिला द्वारा करनी बाकी है ,लेकिन महकमे के सबसे बड़े जिम्मेदार अफसर बचाव की मुद्रा में खुद वहां तशरीफ ले आए ।
सीएमओ केएन तिवारी का कहना है कि बदतमीजी करने वाला कोई डॉक्टर नहीं था जबकि महिला उस व्यक्ति को डॉक्टर बता रही है ,सीएमओ का कहना है कि वह एक सुरक्षाकर्मी था और फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है और उसको नौकरी से निकाल दिया जाएगा, हालांकि सीएमओ ने यह भी स्वीकार किया है कि फिलहाल उस युवक को पुलिस को दे दिया गया है और पूछताछ की जा रही है,और साथ ही उसने दारू पी हुई थी ये भी सीएमओ ने बताया है,
चोंकाने वाली बात यो ये है कि ये सब तब हुआ है जब कई कई स्टाफ नर्स और डॉक्टरों की ड्यूटी वहां लगी हुई थी।
बाइट....नादिरा, पीड़िता,
बाइट....कैलाश नाथ तिवारी,सीएमओ,बुलन्दशहर ।


Conclusion:चौंकाने वाली बात तो यह है कि महिला चिकित्सालय में जहां पुरुषों का पूरी तरह जाना प्रतिबंधित है ,उस वार्ड में एक परेशान पीड़िता जो इलाज के लिए आई है ,उसके साथ बदसलूकी हो जाती है और जिले के अस्पताल के जिम्मेदार डॉक्टर निद्रा में सोते रहते हैं ,तो वहां स्टाफ नर्स तक भी कहीं दूर दूर तक नहीं दिखाई देतीं,यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार जिला महिला अस्पताल में अलग-अलग लापरवाही के कारनामे सामने आते रहे हैं ।
पीटीसी....श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.