लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी पिछले समय से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और स्थानीय विधायकों के बीच सामंजस्य बैठाने को लेकर चिंतित है. पार्टी को यह फीडबैक मिल रहा है कि स्थानीय विधायक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का साथ नहीं दे रहे हैं.
प्रदेश में ऐसी कई सीटें हैं जहां उम्मीदवारों और स्थानीय विधायकों के सामंजस्य में दिक्कतें आ रही है. मुख्य रूप से उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, गोरखपुर, बलिया, बाराबंकी, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, हमीरपुर और झांसी जैसी सीटों पर स्थानीय विधायक और पार्टी के प्रत्याशियों के बीच सामंजस्य नहीं है. जनसंपर्क में वह अगर निकलते भी हैं तो दो-चार घर घूम के दूसरे रास्ते से अपने घर पहुंच जाते हैं.
प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित क्षेत्रवार पार्टी के जो प्रभारी हैं वह सभी स्थानीय विधायकों से बात कर उन्हें फटकार लगा रहे हैं, जिससे सभी स्थानीय विधायक चुनाव में जुड़ जाएं और पार्टी को कोई नुकसान न हो. वहीं उम्मीदवारों और स्थानीय विधायकों की इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से भी प्रयास किया जा रहा है.
पार्टी में अगर कोई सामंजस्य की समस्या होती है तो उसे स्थानीय स्तर पर उसे दूर किया जाता है. इस समय पार्टी का पूरा फोकस चुनाव पर है. कहीं कोई समस्या होती है तो उसे पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा दूर किया जाता है. प्रदेश को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी पूरी तरह से सक्रिय हैं.
हीरो वाजपेयी, बीजेपी, प्रदेश प्रवक्ता