मेरठ: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां और डॉक्टरों की बेहतर सुविधा होने के दावे कर रहे हैं. वहीं बढ़ते मौत के आंकडे़ और योगी सरकार के मंत्री की चिट्ठी सरकार के सभी दावों को पोल खोल रही हैं. राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने मेरठ जिले में न सिर्फ ऑक्सीजन, बेड, दवाइयां और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा है. बल्कि मौत के आकड़ों का भी जिक्र किया है.
मंत्री सुनील भराला ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि आए दिन मेरठ में 1500 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं, जबकि हर दिन 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने सीएम योगी से अपील की है कि विषम परिस्तिथियों के चलते मेरठ के अस्पतालों में अतिरिक्त ऑक्सीजन, बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत जरूरी दवाइयों की आपूर्ति कराने का कष्ट करें. ताकि कोरोना महामारी से मर रहे लोगों को बचाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
राज्यमंत्री ने खोली पोल
मेडिकल कॉलेज से लेकर सरकारी एवं प्राइवेट कोविड वार्डों में मरीजों के लिए न सिर्फ बेड कम पड़ गए हैं, बल्कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी देखी जा रही है. यह कहना है अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद एवं राज्यमंत्री सुनील भराला का. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर सरकारी दावों की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि मेरठ में प्रतिदिन 1500 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. यहां सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत प्राण रक्षक दवाओं की बहुत कमी है. जिसके चलते जिले में 500 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.