इटावा: जिले में सोमवार को मनरेगा मजदूर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इन सभी लोगों का आरोप है कि इन्होंने 50 दिन मनरेगा के तहत काम किया है, लेकिन अभी तक इनका भुगतान नहीं हुआ. इसके लिए वह प्रधान से लेकर सेक्रेटरी, समेत कई अधिकारियों से कह चुके हैं, लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है.
इसको लेकर सोमवार को सभी मनरेगा मजदूर डीएम से मिले और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया. मजदूरों ने बताया कि जिलाधिकारी ने जल्द ही उनकी मदद करने और समस्या सुलझाने की बात कही. एक तरफ जहां सरकार लगातार लोगों को मनरेगा के तहत काम देने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर कहीं मनरेगा के तहत लोगों को काम नहीं मिल रहा. जहां पर काम मिला वहां लोगों का भुगतान नहीं हो रहा है.
अधिकारियों से नहीं मिली मदद
कुछ इसी तरह की समस्याओं को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में 60 मनरेगा मजदूर पहुंचे. सभी मजदूर कबूली गांव ब्लॉक बसरेहर के रहने वाले हैं. इन सब ने बताया कि यह 50 दिन से लगातार मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं, लेकिन इनको भुगतान नहीं हुआ. इस संबंध में अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी मदद नहीं मिली. उन्होंने डीएम से मुलाकात की और अपनी समस्या बताई.
हर बार मिल रहा सिर्फ आश्वासन
मनरेगा श्रमिक अवनेश ने बताया कि वह 24 मार्च से लगातार मनरेगा के तहत काम कर रहा है. काम करते-करते 50 से अधिक दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी भुगतान नहीं हुआ है. उसने प्रधान समेत कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन उसको कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. बस आश्वासन दे दिया जाता है. अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें-इटावा अस्पताल परिसर में 11 दिन से पड़ा मरीज, किसी ने नहीं ली सुध