भदोही : लोकसभा सीट भदोही पर गठबंधन से बसपा प्रत्याशी रंगनाथ मिश्रा के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वह कांग्रेस और भाजपा पर आक्रामक दिखीं. साथ ही उन्होंने जनता से वादा किया कि उनकी सरकार आने पर जिले का नाम भदोही से बदलकर वापस संत रविदास नगर कर दिया जाएगा.
- मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती भदोही पहुंची.
- जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव का रिजल्ट चौंकाने वाला आएगा.
- उन्होंने कहा सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के अच्छे दिन जाने वाले हैं और बुरे दिन शुरु होने वाले हैं.
- इस मौके पर उन्होंने जिले की जनता से वादा किया कि उनकी सरकार आने पर भदोही का नाम वापस संत रविदास नगर कर दिया जाएगा.
- साथ ही कहा कि प्रदेश में जिन जिलों और संस्थानों के नाम बदले गए हैं वह भी फिर से बहाल किए जाएंगे.