मऊ: जनपद में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह लंबे समय से सक्रिय हैं. वहीं गुरुवार को साइबर सेल टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों की शिकायत पर सक्रियता दिखाते हुए 63 हजार 107 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए हैं.
ऑनलाइन ठगों पर साइबर सेल का शिकंजा
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से कई पीड़ितों ने विभिन्न प्रकार से हुए ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद साइबर सेल टीम ने जांच पड़ताल शुरु कर दी थी. मामले की गंभीरता से जांच करते हुए पीड़ित अमित कुमार सिंह, केदार सिंह, रानी वर्मा और जय हिंन्द यादव के 63 हजार रुपये वापस कराए गए हैं. हालांकि किसी जालसाज के गिरफ्तार होने की पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि साइबर अपराधी, ठगी करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. ठग ओएलएक्स, प्ले स्टोर, ईएमआई, प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड, ई-केवाईसी, राशन वितरण, बेरोजगारी भत्ते, रोजमर्रा के सामानों की ऑनलाइन डिलिवरी, फ्री इंटरनेट रिचार्ज और ऑनलाइन मूवी चैनल पर पंजीकरण सहित तमाम प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. इसलिए इस प्रकार के प्रलोभन लोग में न फंसें.