बलरामपुर: जनपद में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. तुलसीपुर थाना क्षेत्र में जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में सो रही साली के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
- बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र की है घटना.
- 10 जून को पीड़िता अपने घर में सो रही थी. तभी उसका जीजा अपने चार साथियों के साथ वहां आ धमके.
- उनके दरवाजा खटखटाने पर पीड़िता ने दरवाजा खोला तो सभी आरोपी घर में घुस गए.
- पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया.
- विरोध करने पर आरोपी जीजा ने पीड़िता के गले में पहनी चैन और अंगूठी समेत घर में रखी नगदी लूट ली.
- इतना ही नहीं उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए.
- पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने मेरी तहरीर के मुताबिक एफआईआर नहीं लिखी है.
पीड़िता की तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है व घटना के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
- मनोज कुमार यादव, सीओ क्राइम