ETV Bharat / briefs

बलिया: अरुणाचल प्रदेश विमान हादसे में एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह हुए शहीद - martyr news

अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना का मालवाहक जहाज एएन-32 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें जिले के शोभा छपरा गांव निवासी लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह शहीद हो गए. वहीं शहादत की खबर सुनते ही परिजनों की आंखे नम हो गई.

दोनों भाई को देश की रक्षा के भेजना चाहते थे मृत लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 12:19 PM IST

बलिया: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 के मलबे मिलने के साथ ही विमान में सवार सभी 13 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है. वहीं इसी दुर्घटना में जिले के शोभा छपरा गांव निवासी लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह भी शहीद हो गए. शहीद सूरज कुमार के शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.

एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह विमान दुर्घटना में हुए शहीद.

दुर्घटना में एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह हुए शहीद

  • अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 में सवार वायुसेना के एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह शहीद हो गए.
  • शहीद सूरज कुमार सिंह जिले के शोभा छपरा गांव निवासी थे.
  • गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरवेज से एसके सिंह के मौत की खबर परिवार वालों को मिली, सभी की आंखे नम हो गईं.
  • शहीद एसके सिंह की शादी 19 फरवरी 2019 को हुई थी.
  • तीन भाइयों में सबसे बड़े सूरज कुमार सिंह वायु सेना में लीड एयरक्राफ्टमैन के पद पर तैनात थे.

एयरवेज से फोन आया कि विमान में सवार सभी 13 सैनिक शहीद हो गए हैं. मुझे लीवर की बीमारी है. जिसको लेकर सूरज काफी चिंतित रहते थे. मई महीने पर छुट्टी से वापस जाते समय सूरज ने वाराणसी जाकर चेकअप कराने के लिए कहा था और इसके खर्च की सारी जिम्मेदारी खुद उठाने की बात भी कही थी.
विनोद कुमार सिंह, शहीद सूरज सिंह के पिता

एबीसी से सूचना दी गई कि कमांडो अरुणाचल प्रदेश के उस स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां हादसा हुआ था. सभी लोगों की शहादत हो चुकी है और कल तक सभी के शव भेजे जाएंगे. भैया हम दोनों भाइयों को भी सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने को कहे थे. मुझे डिफेंस में भेजना चाहते थे और छोटे भाई को नेवी में लेकिन आज जब हम लोग इस खबर को सुनते ही बुरी तरह टूट गए हैं.
विक्रांत सिंह, शहीद सूरज सिंह के छोटा भाई

बलिया: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 के मलबे मिलने के साथ ही विमान में सवार सभी 13 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है. वहीं इसी दुर्घटना में जिले के शोभा छपरा गांव निवासी लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह भी शहीद हो गए. शहीद सूरज कुमार के शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.

एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह विमान दुर्घटना में हुए शहीद.

दुर्घटना में एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह हुए शहीद

  • अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 में सवार वायुसेना के एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह शहीद हो गए.
  • शहीद सूरज कुमार सिंह जिले के शोभा छपरा गांव निवासी थे.
  • गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरवेज से एसके सिंह के मौत की खबर परिवार वालों को मिली, सभी की आंखे नम हो गईं.
  • शहीद एसके सिंह की शादी 19 फरवरी 2019 को हुई थी.
  • तीन भाइयों में सबसे बड़े सूरज कुमार सिंह वायु सेना में लीड एयरक्राफ्टमैन के पद पर तैनात थे.

एयरवेज से फोन आया कि विमान में सवार सभी 13 सैनिक शहीद हो गए हैं. मुझे लीवर की बीमारी है. जिसको लेकर सूरज काफी चिंतित रहते थे. मई महीने पर छुट्टी से वापस जाते समय सूरज ने वाराणसी जाकर चेकअप कराने के लिए कहा था और इसके खर्च की सारी जिम्मेदारी खुद उठाने की बात भी कही थी.
विनोद कुमार सिंह, शहीद सूरज सिंह के पिता

एबीसी से सूचना दी गई कि कमांडो अरुणाचल प्रदेश के उस स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां हादसा हुआ था. सभी लोगों की शहादत हो चुकी है और कल तक सभी के शव भेजे जाएंगे. भैया हम दोनों भाइयों को भी सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने को कहे थे. मुझे डिफेंस में भेजना चाहते थे और छोटे भाई को नेवी में लेकिन आज जब हम लोग इस खबर को सुनते ही बुरी तरह टूट गए हैं.
विक्रांत सिंह, शहीद सूरज सिंह के छोटा भाई

Intro:बलिया।
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहन जहाज एएन32 के मलबे मिलने के साथ ही विमान में सवार सभी 13 लोगो की मौत की पुष्टि हो गई बलिया के लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह की भी इस हादसे में मौत हो गई। सूरज की मौत की खबर से पूरे शोभा छपरा गाव में मातम छा गया है मृत सूरज कुमार सिंह के भाई ने कहा कि बड़े भैया मुझे और मेरे छोटे भाई दोनों को भी देश सेवा के लिए सेना में भेजना चाहते थे।


Body:रोते बिलखते यह लोग an-32 विमान हादसे में मृत एस के सिंह के परिजन है जैसे ही गुरुवार को जोरहाट एयरवेज से एसके सिंह के मौत की खबर परिवार वालों को दी गई सभी की आंखें नम हो गई एसके सिंह के पिता विनोद सिंह अपने बेटे की तस्वीर को देखते नहीं थक रहे उनके घर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है

मृत एसके सिंह की शादी 19 फरवरी 2019 को हुई थी तीन भाइयों में सबसे बड़े सूरज कुमार सिंह वायु सेना में लीड एयरक्राफ्टमैन के पद पर तैनात थे सूरत सिंह के पिता बताते हैं आज एयरवेज से फोन आया कि विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कि उन्हें लीवर की बीमारी है जिसको लेकर सूरज काफी चिंतित रहते थे मई महीने पर छुट्टी से वापस जाते समय सूरज ने उनसे वाराणसी जाकर चेकअप कराने के लिए कहा था और इसके खर्च की सारी जिम्मेदारी खुद उठाने की बात भी कही थी

वायुसेना में लीड एयरक्राफ्टमैन रहे सूरत सिंह को अपने देश से काफी प्यार था उनके छोटे भाई विक्रांत सिंह ने बताया कि एबीसी सूचना दी गई कि कमांडो अरुणाचल प्रदेश के उस स्थान पर पहुंच गए हैं जहां हादसा हुआ था सभी लोगों की मृत्यु हो चुकी है और कल तक सभी के शव भेजे जाएंगे विक्रांत सिंह ने बताया कि भैया हम दोनों भाई को भी सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने को कहे थे मुझे डिफेंस में भेजना चाहते थे और छोटे भाई को नेवी में लेकिन आज जब हम लोग इस खबर को सुने हम लोग बुरी तरह टूट गए हैं


बाइट1--विनोद कुमार सिंह---मृत सूरज सिंह के पिता
बाइट2--विक्रांत सिंह---मृत सूरज सिंह का छोटा भाई


Conclusion:प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785040
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.