बलिया: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 के मलबे मिलने के साथ ही विमान में सवार सभी 13 लोगों के शहीद होने की पुष्टि हो गई है. वहीं इसी दुर्घटना में जिले के शोभा छपरा गांव निवासी लीड एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह भी शहीद हो गए. शहीद सूरज कुमार के शहादत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया.
दुर्घटना में एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह हुए शहीद
- अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में भारतीय वायुसेना के मालवाहक जहाज एएन-32 में सवार वायुसेना के एयरक्राफ्ट मैन सूरज कुमार सिंह शहीद हो गए.
- शहीद सूरज कुमार सिंह जिले के शोभा छपरा गांव निवासी थे.
- गुरुवार को जैसे ही जोरहाट एयरवेज से एसके सिंह के मौत की खबर परिवार वालों को मिली, सभी की आंखे नम हो गईं.
- शहीद एसके सिंह की शादी 19 फरवरी 2019 को हुई थी.
- तीन भाइयों में सबसे बड़े सूरज कुमार सिंह वायु सेना में लीड एयरक्राफ्टमैन के पद पर तैनात थे.
एयरवेज से फोन आया कि विमान में सवार सभी 13 सैनिक शहीद हो गए हैं. मुझे लीवर की बीमारी है. जिसको लेकर सूरज काफी चिंतित रहते थे. मई महीने पर छुट्टी से वापस जाते समय सूरज ने वाराणसी जाकर चेकअप कराने के लिए कहा था और इसके खर्च की सारी जिम्मेदारी खुद उठाने की बात भी कही थी.
विनोद कुमार सिंह, शहीद सूरज सिंह के पिताएबीसी से सूचना दी गई कि कमांडो अरुणाचल प्रदेश के उस स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां हादसा हुआ था. सभी लोगों की शहादत हो चुकी है और कल तक सभी के शव भेजे जाएंगे. भैया हम दोनों भाइयों को भी सेना में भर्ती के लिए तैयारी करने को कहे थे. मुझे डिफेंस में भेजना चाहते थे और छोटे भाई को नेवी में लेकिन आज जब हम लोग इस खबर को सुनते ही बुरी तरह टूट गए हैं.
विक्रांत सिंह, शहीद सूरज सिंह के छोटा भाई