गोण्डा: अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद सूबे में सभी कस्तूरबा आवासीय स्कूल में नियुक्त टीचर और कर्मचारियों का मूल मार्कशीट का वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया गया है. जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में 17, कस्तूरबा स्कूल में तैनात 208 कर्मचारियों के मार्कशीट सत्यापन का काम शुरू हुआ है. वहीं दो दिन में वेरिफिकेशन का काम पूरा होगा.
टीचर और कर्मचारियों का वेरिफिकेशन
सोमवार को लगभग 100 टीचर और कर्मचारियों का वेरिफिकेशन हुआ है. शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने आए शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद विभाग की तरफ से मार्कशीट और अभिलेखों का सत्यापन करने के लिए कहा गया है. यह वेरिफिकेशन पहले ही विभाग को करवाना चाहिए था, जिससे लोग फर्जी नौकरी न कर पाते.
फर्जी टीचर भर्ती की शिकायत के बाद शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में जिले में 17 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में तैनात टीचर और कर्मचारियों का मार्कशीट सत्यापन कराया जा रहा है. जिले में 2 दिनों में 17 विद्यालयों में तैनात कर्मचारियों का वेरिफिकेशन होगा. साथ ही उनकी मार्कशीट सम्बंधित बोर्ड को भेज कर सत्यापन कराया जाएगा.
सुदीप पाण्डेय, सहायक वित्त लेखाधिकारी सर्वशिक्षा, गोण्डा