बाराबंकी: पुलिस ने मार्फीन की तस्करी करने वाले एक अंतर्जनपदीय तस्कर को पकड़ा है. इसके कब्जे से एक किलो मार्फीन बरामद की गई है. इसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. खास बात यह है कि तस्कर मार्फीन की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उनको आसपास के जिलों में बेचता था. इसके लिए बाकायदा कम्प्यूटराइज्ड बांट-माप मशीन भी अपने साथ रखता था.
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बाराबंकी पुलिस अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत शनिवार को स्वाट टीम और हैदरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खरसतिया नहर पुलिया के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. नाम पता पूछने पर अपना नाम उमाशंकर त्रिवेदी बताया जो हैदरगढ़ थाने के खरसतिया गांव का रहने वाला है. तलाशी में इसके कब्जे से एक किलो मार्फीन, एक बांट माप कम्प्यूटराइज्ड मशीन, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई. पूछताछ में उमाशंकर ने बताया कि वह अपने गांव के नरेंद्र यादव के साथ मिलकर मार्फीन की तस्करी करता है.
पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी समेत आसपास के जिलो में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर उन्हें बेचता है. इसके लिए यह बाकायदा इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन भी लेकर चलता है. पुलिस अब नरेंद्र की तलाश में जुट गई है.