लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिछले कई दिनों की तरह आज भी सघन दौरा लगा हुआ है. वह आज भी लखनऊ से लेकर नोएडा तक कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 9:30 बजे गौतम बुद्ध नगर नोएडा जाएंगे.
सीएम योगी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. उसके बाद एक बजे लखनऊ वापस आएंगे. राजधानी लखनऊ में एसडीआरएफ भवन का लोकार्पण करेंगे. सरोजनीनगर के भदरसा गांव में एसडीआरएफ हेडक्वॉर्टर बना है.
उत्तर प्रदेश स्टेट फिल्म फेयर फेस्टिवल एंड सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम को 5 बजे से होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. कार्यक्रम में फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी.
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को बीजेपी के संगठनात्मक बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे, संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.