नई दिल्ली/गाजियाबाद: पीएम मोदी के मंत्री वीके सिंह ने जिस गांव को गोद लिया, उस गांव में एक किसान की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
गाजियाबाद के लोनी इलाके में बसे मीरपुर हिंदू गांव के पास के जंगल में अचानक से आग लग गई. आग लगने से पास के खेत भी उसकी चपेट में आ गए. आग से एक किसान की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
किसान पूरे साल मेहनत करता है और गेहूं की फसल के पकने का इंतजार करता है. जब फसल इस तरह से नष्ट हो जाती है, तो किसान के लिए ये एक त्रासदी से कम नहीं होता.
'बिजली का तार गिरने से हादसा'
आग लगने का कारण फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बिजली का तार गिरने से हादसा हुआ है. मामले में बिजली विभाग कुछ कहने को तैयार नहीं है.
गोद लिया हुआ गांव
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया. बता दें कि मीरपुर हिंदू वह गांव है जो विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गोद लिया हुआ है. फिलहाल किसान के लिए संकट की स्थिति है. मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए गए हैं.