ललितपुर:10 करोड़ रुपये की लागत से 108 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण को लेकरशुक्रवार कोशिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री व महरौनी विधानसभा से विधायक मनोहर लाल पंत और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा समेत सीडीओ भी मौजूद रहे.
भले ही आगामी लोकसभा चुनाव में अभी कुछ समय बाकी हो, लेकिन उसकी सुगबुगाहट ललितपुर में अभी से देखने को मिल रही है. सपा अगर शिलान्यास के बहाने से जनता से रू-ब-रू हो रही है तो भाजपा भी पीछे नहीं है. मंत्री मनोहर लाल पंत के कार्यक्रम में सबसे बड़ी बात तो तब हुई, जब आयोजकों के अनुसार आधी भीड़ तक नहीं जुट सकी और कुर्सियां खाली पड़ी रह गईं.
ललितपुर के पीडब्लूडी परिसर में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होना था, इसकी जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को नहीं दी गई थी. इस कारण पूरे कार्यक्रम में भाजपा के चंद कार्यकर्ता ही मौजूद रहे. पंडाल में आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.
मंत्री मनोहर लाल पंत ने कहा कि जो काम हो रहे हैं, वो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने किए थे. तभी से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. जो 2014 से 2017 तक कार्य हुए हैं, वे सभी कार्य पूरे देश में देखने को मिल रहे हैं, जो काम 15 वर्षों से नहीं हुए वो कार्य चल रहे हैं और आगे भी चलते रहेंगे.