कौशांबीः लॉकडाउन के चलते कर्ज में डूबे एक युवक ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि वह सफल नहीं हो सका. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बैंक में चोरी करने का प्रयास
जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 26 मई को एक युवक ने चोरी करने का प्रयास किया था. हालांकि युवक चोरी करने में सफल नहीं हो सका. चोरी की वारदात के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही थी. पुलिस को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा में संविदा में तैनात सफाई कर्मी अनिल ने ही चोरी करने की कोशिश की थी.
मुखबिर ने पुलिस को बताया कि बैंक में चोरी करने का प्रयास करने वाला अनिल कहीं जाने के लिए गोदाम के पास खड़ा है. वहां पुलिस को देख अनिल ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
अनिल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने पेरई गांव से पैसा लेकर चिटफंड कंपनी में जमा किया था, लेकिन वह कंपनी भाग गई. गांव के लोग लॉकडाउन में पैसे वापस करने के लिए रोज दबाव बना रहे थे. इसीलिए उसने तीन लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए बैंक में चोरी करने का प्रयास किया.