गोरखपुर: जनपद के गुलरिया इलाके का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस करने वाली डांसर जोया पर आर्केस्ट्रा मालिक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया दिया. वहीं उसके बायें हाथ में गंभीर चोटें आईं है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के गुलरिया इलाके का मामला
- आरोपी कन्हैया थाना क्षेत्र के बरगदही में चांदनी नाम से आर्केस्ट्रा पार्टी चलाता है.
- आर्केस्ट्रा में पश्चिम बंगाल के सोनपुर थाना की रहने वाली चांदनी उसकी ननद जोया, किरन, नेहा, डांसर का काम करती हैं.
- वहीं मंगलवार की रात को आक्रेस्ट्रा पार्टी चिलुआताल थाना क्षेत्र के नयागांव गांव में एक मुंडन कार्यक्रम में प्रोग्राम करने गई थी.
- रात को मालिक और डांसर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
- प्रोग्राम समाप्त होने के बाद जब वे लोग बरगदही पहुंचे तब नशे में धुत विरेंद्र डांसरों के कमरे में घुस गया.
- आरोपी विरेंद्र ने जोया पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
- घायल जोया को आनन-फानन में साथी डांसरों ने भटहट कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उसका इलाज चल रहा है.
- डांसरों की हेड चांदनी ने भटहट पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, वहीं पुलिस नेआरोपी को हिरासत में ले लिया है.