वाराणसी : कैंट थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी के अमरपुर इलाके में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद मायके पक्ष से आए लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों को तलाश में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में काफी दिन से विवाद चल रहा था. इसकी सूचना पत्नी ने अपने घरवालों को दी. जिसके बाद पत्नी का भाई और तीन अन्य लोग बहन के ससुराल पहुंचे. इसी दौरान मौके पर पहुंचे उन चार लोगों में से किसी ने गोली मारकर पति की हत्या कर दी. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है.