लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2020-21 के पीएचडी प्रवेश से लेकर पीजी और यूजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या में काफी उछाल आया है. पीएचडी के लिए 4302 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे अधिक आवेदन रेगुलर पीएचडी कॉमर्स विषय में आए हैं, जबकि पार्ट टाइम पीएचडी में सबसे अधिक आवेदन शिक्षा शास्त्र विषय में आए हैं. पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा जून में संभावित है. इस पाठ्यक्रम के लिए विश्विद्यालय ऑनलाइन परीक्षा की संभावना पर भी विचार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
यूजी, पीजी के लिए आवेदन 31 मई तक
स्नातक, परास्नातक, स्नातक प्रबंधन, परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी चल रही है. इसकी अंतिम तिथि 31 मई है. स्नातक में अभी तक लगभग 16300 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. वहीं, परास्नातक कार्यक्रम में 10235 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक आवेदन बीकॉम पाठ्यक्रम में प्राप्त हुए हैं, जबकि अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसी प्रकार परास्नातक पाठ्यक्रमों में अभी तक प्राप्त आवेदनों में सबसे अधिक आवेदन एलएलबी विषय में प्राप्त हुए हैं. डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, प्रोफिसिएंसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इसकी अन्तिम तिथि 15 जून है.