लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने मंगलवार को राजधानी के गुलिस्ता कॉलोनी गौतम पल्ली सहित कई चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई लोगों पर गंदगी फैलाने के आरोप में जुर्माना भी लगाया गया.
नगर आयुक्त की अपील
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने आज गुलिस्ता कॉलोनी स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट के सामने पालतू जानवरों द्वारा गंदगी फैलाए जाने के कारण इनके मालिकों से जुर्माना वसूला. नगर आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि अपने पालतू कुत्तों को सार्वजनिक स्थल पर न घुमाएं.
गौतम पल्ली में मिली गंदगी
निरीक्षण के दौरान राजधानी के पॉश इलाके गौतम पल्ली में नियमित साफ-सफाई नहीं पाई गई. इसके साथ ही विक्रमादित्य मार्ग स्थित चौराहे के किनारे कूड़ा एकत्रित पाया गया. राजधानी के वीआईपी इलाके में जिस तरह से गंदगी पाई गई, इसको लेकर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गई.
वर्षा इंटरप्राइजेज पर लगा 20 हजार का जुर्माना
नगर आयुक्त ने भ्रमण के दौरान साफ-सफाई न मिलने के कारण संबंधित कार्यदायी संस्था वर्षा इंटरप्राइजेज पर 20 हजार का जुर्माना भी लगाया. इसके साथ ही गुलिस्ता कॉलोनी तिराहे पर ठेला लगाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन में सामग्री दिए जाने पर दुकानदार पर भी एक हजार का जुर्माना लगाया गया.
नगर आयुक्त कर रहे लगातार निरीक्षण
बताते चलें कि नगर आयुक्त अजय द्विवेदी लगातार साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और इस दौरान गंदगी मिलने पर संबंधित संस्था व कर्मचारियों को फटकार लगाने के साथ-साथ जुर्माना भी लगा रहे हैं.