सुलतानपुर : जनपद में प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के किनारे मिले शवों को लेकर लोगों में संशय की स्थिति पैदा हो गई है. प्रेमी युगल का शव क्षत-विक्षत नहीं हुआ हैं, वहीं पुलिस इसे हादसा बता कर मामले से पीछा छुड़ाने का प्रयास कर रही है.
- मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर ग्राम पंचायत के निकट का है.
- जहां रेलखंड के पास किसान एक्सप्रेस के गुजरने के बाद एक प्रेमी युगल का शव दिखाई दिया.
- आनन-फानन में इसकी सूचना थाना अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव को दी गई .
- मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
- ग्रामीणों का मानना है कि
- यह ऑनर किलिंग में हत्या की गई है. जबकि पुलिस का कहना है कि ट्रेन के नीचे आने से प्रेमी युगल की मौत हुई है.
- वहीं प्रेमी जोड़े के शवों को देखकर कहीं से भी ट्रेन से रौंदने जैसी बात सामने नहीं आ रही है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज का कहना हैं कि किसान एक्सप्रेस के गुजरने के बाद शव दिखाई दिया है. प्रथम दृष्टया ट्रेन के नीचे प्रेमी युगल के आने की बात सामने आ रही है. जांच पड़ताल कराई जा रही है. शव की शिनाख्त कराई जा रही है.