ETV Bharat / briefs

बागपत: पंचतीर्थ से कम नहीं भगवान शिव का पुरामहादेव मंदिर

बागपत में भगवान भोले का पुरामहादेव मंदिर भक्तों के लिए पंचतीर्थ है. माना जाता है कि यहां आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.

author img

By

Published : Mar 3, 2019, 9:40 AM IST

पुरामहादेव मंदिर भक्तों के लिए पंचतीर्थ.

बागपत: जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है. जिसके दर्शन मात्र से ही लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. हिंडन नदी के किनारे बसे पुरा गांव में भगवान भोले का यह मंदिर भक्तों की आस्था और विश्वास का अटूट तीर्थ है. जहां फागुन मास में लाखों शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

पुरामहादेव मंदिर भक्तों के लिए पंचतीर्थ.

मान्यता है कि पुरा गांव के इस मंदिर में भगवान परशुराम ने शिवलिंग की स्थापना करके भगवान शिव की तपस्या की थी. जिसके बाद तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने उनको साक्षात दर्शन दिए थे. तब से इस मंदिर का नाम पुरा महादेव के नाम से प्रसिद्ध हुआ. शिवरात्रि पर यहां पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

undefined

मंदिर का इतिहास

कहा जाता है कि प्राचीन समय में यहां कजरी वन हुआ करता था. इसी वन में जमदग्नि ऋषि अपनी पत्नी रेणुका के साथ रहते थे. एक बार एक राजा सहस्त्रबाहु शिकार खेलते हुए जमदग्नि ऋषि के आश्रम पहुंच गए. जहां ऋषि के न होने पर उनकी पत्नी रेणुका ने कामधेनु गाय की कृपा से राजा का आदर सत्कार किया. जिसके राजा सहस्त्रबाहु ने कामधेनू गाय को अपने साथ ले जाने की इच्छा जताई. लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा. जिससे गुस्सा क्रोधित होकर राजा रेणुका को अपने साथ महल ले आया.

परशुराम ने किया थाअपनी माता का सिर धड़ से अलग

महल में रेणुका की छोटी बहन ने किसी तरह से उन्हें मुक्त कर दिया. वापस आकर जब रेणुका ने सारी बातें ऋषि जमदग्नि को बताई, तो ऋषि ने एक रात दूसरे पुरुष के महल में रहने की के कारण उन्हें आश्रम छोड़ने का आदेश दे दिया. जिसके बाद रेणुका ने ऋषि से प्रार्थना करते हुए आश्रम से नहीं जाने बात की. तो गुस्साए ऋषि ने अपने तीनों पुत्रों को उनकी माता के सिर धड़ से अलग करने को कहा. लेकिन तीनों पुत्रों ने ऐसा करने से मना कर दिया. वहीं चौथे पुत्र परशुराम ने पितृ धर्म का पालने करते हुए अपनी माता का सिर धड़ से अलग कर दिया.

undefined

भगवान भोले ने दिया परशुराम को वरदान

अपनी गलती के पश्चाताप के लिए परशुराम ने आश्रम से थोड़ी दूरी पर एक शिवलिंग की स्थापना की और वहीं तपस्या में लीन हो गए. उनकी तपस्या को देखते हुए भगवान शिव प्रसन्न हुए और उन्होंने परशुराम को वरदान मांगने को कहा. जहां परशुराम ने भगवान शिव से अपनी माता का जीवन दान मांगा. जिसके बाद भगवान भोले ने परशुराम की माता को जीवनदान दिया और एक वरदान स्वरूप एक परशु (फरसा) भी दिया.

परशुराम ने किया राजा सहस्त्रबाहु का वध

शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम ने इस फरसे से राजा सहस्त्रबाहु का वध किया था. कहा ये भी जाता है कि क्षत्रियों के दुष्कर्मों के कारण क्षुब्ध होकर परशुराम ने पूरी पृथ्वी को 21 बार क्षत्रिय विहीन कर दिया था.

जगद्गुरुशंकराचार्य स्वामी कृष्ण बोध महाराज ने मंदिर में की थी तपस्या

माना जाता है कि इसी पवित्र स्थल पर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी कृष्ण बोध महाराज ने भी तपस्या की थी. जिसकी वजह से पुरामहादेव महादेव समिति भी गठित की गई जो इस मंदिर का संचालन करती है.

undefined

बागपत: जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है. जिसके दर्शन मात्र से ही लोगों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. हिंडन नदी के किनारे बसे पुरा गांव में भगवान भोले का यह मंदिर भक्तों की आस्था और विश्वास का अटूट तीर्थ है. जहां फागुन मास में लाखों शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लाकर यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

पुरामहादेव मंदिर भक्तों के लिए पंचतीर्थ.

मान्यता है कि पुरा गांव के इस मंदिर में भगवान परशुराम ने शिवलिंग की स्थापना करके भगवान शिव की तपस्या की थी. जिसके बाद तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने उनको साक्षात दर्शन दिए थे. तब से इस मंदिर का नाम पुरा महादेव के नाम से प्रसिद्ध हुआ. शिवरात्रि पर यहां पर लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

undefined

मंदिर का इतिहास

कहा जाता है कि प्राचीन समय में यहां कजरी वन हुआ करता था. इसी वन में जमदग्नि ऋषि अपनी पत्नी रेणुका के साथ रहते थे. एक बार एक राजा सहस्त्रबाहु शिकार खेलते हुए जमदग्नि ऋषि के आश्रम पहुंच गए. जहां ऋषि के न होने पर उनकी पत्नी रेणुका ने कामधेनु गाय की कृपा से राजा का आदर सत्कार किया. जिसके राजा सहस्त्रबाहु ने कामधेनू गाय को अपने साथ ले जाने की इच्छा जताई. लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा. जिससे गुस्सा क्रोधित होकर राजा रेणुका को अपने साथ महल ले आया.

परशुराम ने किया थाअपनी माता का सिर धड़ से अलग

महल में रेणुका की छोटी बहन ने किसी तरह से उन्हें मुक्त कर दिया. वापस आकर जब रेणुका ने सारी बातें ऋषि जमदग्नि को बताई, तो ऋषि ने एक रात दूसरे पुरुष के महल में रहने की के कारण उन्हें आश्रम छोड़ने का आदेश दे दिया. जिसके बाद रेणुका ने ऋषि से प्रार्थना करते हुए आश्रम से नहीं जाने बात की. तो गुस्साए ऋषि ने अपने तीनों पुत्रों को उनकी माता के सिर धड़ से अलग करने को कहा. लेकिन तीनों पुत्रों ने ऐसा करने से मना कर दिया. वहीं चौथे पुत्र परशुराम ने पितृ धर्म का पालने करते हुए अपनी माता का सिर धड़ से अलग कर दिया.

undefined

भगवान भोले ने दिया परशुराम को वरदान

अपनी गलती के पश्चाताप के लिए परशुराम ने आश्रम से थोड़ी दूरी पर एक शिवलिंग की स्थापना की और वहीं तपस्या में लीन हो गए. उनकी तपस्या को देखते हुए भगवान शिव प्रसन्न हुए और उन्होंने परशुराम को वरदान मांगने को कहा. जहां परशुराम ने भगवान शिव से अपनी माता का जीवन दान मांगा. जिसके बाद भगवान भोले ने परशुराम की माता को जीवनदान दिया और एक वरदान स्वरूप एक परशु (फरसा) भी दिया.

परशुराम ने किया राजा सहस्त्रबाहु का वध

शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम ने इस फरसे से राजा सहस्त्रबाहु का वध किया था. कहा ये भी जाता है कि क्षत्रियों के दुष्कर्मों के कारण क्षुब्ध होकर परशुराम ने पूरी पृथ्वी को 21 बार क्षत्रिय विहीन कर दिया था.

जगद्गुरुशंकराचार्य स्वामी कृष्ण बोध महाराज ने मंदिर में की थी तपस्या

माना जाता है कि इसी पवित्र स्थल पर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी कृष्ण बोध महाराज ने भी तपस्या की थी. जिसकी वजह से पुरामहादेव महादेव समिति भी गठित की गई जो इस मंदिर का संचालन करती है.

undefined
Intro:बागपत का पुरा महादेव शिव भक्तों की आस्था श्रद्धा और विश्वास का अटूट तीर्थ है। फागुन मास में महाशिवरात्रि पर लाखों से भक्त भगवान शिव पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं। मान्यता है कि भगवान परशुराम ने शिवलिंग की स्थापना करके भगवान शिव की तपस्या की थी। जिसके बाद भगवान शिव परशुराम की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने उनको साक्षात दर्शन दिए थे। तभी से इस मंदिर का नाम पुरा महादेव के नाम से प्रसिद्ध हो गया।


Body:बागपत जिले से करीब 35 किलोमीटर दूर पुरा गांव में हिंडन नदी के किनारे बसा हुआ है। पुरा महादेव मंदिर शिव भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र है। ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यता है कि इस स्थान पर भगवान परशुराम ने शिवलिंग स्थापना करके भगवान शिव की उपासना की थी। शिवरात्रि पर यहां पर लाखों श्रद्धालु भगवान शिव पर जल अभिषेक करने आते हैं कावड़ यात्रा का आरंभ भी भगवान परशुराम ने ही किया था। भगवान श्रीराम को सर्वप्रथम कावड़िया माना जाता है। इस मंदिर में लाखों शिव भक्त हरिद्वार से कावर से गंगाजल लाकर यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। ऐसा मानना है कि जो भी महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। आइए जानते हैं क्या है पुरा महादेव का इतिहास। पुरा महादेव में शिवलिंग को भगवान परशुराम ने स्थापना की थी। प्राचीन समय में यहां कजरी वन हुआ करता था। भगवान ने ऋषि जमदाग्नि पत्नी रेणुका सहित अपने आश्रम में रहते थे। एक बार एक राजा सहस्त्रबाहु शिकार खेलते हुए आश्रम पहुंच गए। वन में ऋषि की अनुपस्थिति में रेणुका ने कामधेनु गाय की कृपा से राजा का आदर सत्कार किया। राजा गाय को बलपूर्वक ले जाना चाहता था लेकिन वह ऐसा नहीं कर सका। क्रोधित क्रोधित में आकर राजा ने ऋषि की पत्नी रेणुका को अपने साथ महल ले गया। महल में रेणुका की छोटी बहन ने उसको मुक्त कर दिया। वापस आकर ऋषि को सारी बातें बताएं। लेकिन ऋषि ने एक रात्रि दूसरे पुरुष के महल में रहने के कारण रेणुका को आश्रम छोड़ने का आदेश दिया। रेणुका ने प्रार्थना की थी कि वह आश्रम छोड़ नही जाए गई। इस बात पर ऋषि ने अपने तीनों पुत्रों को उनकी माता का सिर धड़ से अलग करने को कहा लेकिन तीनो पुत्रों ने मना कर दिया। चौथे पुत्र परशुराम ने पिता आज्ञा को अपना धर्म मानते हुए। माता का सिर धड़ से अलग कर दिया। बाद में परशुराम को अपनी गलती पर बहुत पछता पश्चाताप हुआ। जिसके बाद थोड़ी दूर पर ही जाकर उन्होंने एक शिवलिंग की स्थापना की और तपस्या की। उनकी तपस्या को देखते हुए भगवान शिव प्रसन्न हुए और उन्होंने वरदान मांगने को कहा। भगवान परशुराम ने अपनी माता का जीवन दान मांग। भगवान शिव ने उनको परशु भी दिया । तभी सोन का नाम परशुराम पड़ गया और उसी परसों से परशुराम ने सहस्त्रबाहु को मार दिया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.