ETV Bharat / briefs

बांदा जिले में टिड्डी दल की दस्तक, फसलों को किया चट

यूपी के बांदा जनपद में शुक्रवार की देर शाम टिड्डियों के दल ने हमला बोल दिया. पहले से चौकन्ना जिला प्रशासन ने 70 फीसदी टिड्डियों को दवा का छिड़काव कर खत्म कर दिया. आशंका है कि शेष बचे टिड्डियों के दल ने महोबा और हमीरपुर की तरफ रूख कर लिया है.

banda news
बांदा पहुंचा टिड्डी दल.
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:09 PM IST

बांदा: कोरोना महामारी के बीच फसलों को चट करने वाले टिड्डी दल ने बुंदेलखंड में भी दस्तक दे दी है. जिले में शुक्रवार की देर शाम टिड्डी दल पहुंच गया. जहां पहले से सक्रिय प्रशासनिक अमले ने इस दल पर कीटनाशनक दवाओं का छिड़काव किया. शनिवार की दोपहर तक लाखों की तादाद में टिड्डियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

कृषि विभाग ने दावा किया है कि टिड्डियों के दल को लगभग 70 प्रतिशत तक खत्म कर दिया गया है, बचे हुए टिड्डियों का दल आगे हमीरपुर और महोबा की तरफ बढ़ गया है. वहीं जिस इलाके में टिड्डियों के दल ने रात में बसेरा किया, वहां के किसानों ने बाग बगीचों और सब्जियों की फसलों को नुकसान होना बताया है.

बुंदेलखंड में टिड्डी दल का दस्तक

शुक्रवार को चित्रकूट के कुछ इलाकों में टिड्डी दल ने दस्तक दी थी. आशंका जताई जा रही थी कि टिड्डियों का दल बांदा की तरफ बढ़ेगा. शुक्रवार की देर शाम टिड्डियों का दल बांदा के बिसंडा क्षेत्र के मझीवा गांव में दाखिल हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने इनको मारने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और कृषि विभाग की गाड़ियों की मदद से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया. इस प्रक्रिया से लाखों की तादाद में टिड्डियों को मार दिया गया है.

बिसंडा क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बाग-बगीचों और सब्जियों की फसलों को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है. जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि हमने ग्रामीणों की मदद से 70 फीसदी तक टिड्डियों को खत्म कर दिया है. शेष टिड्डियां हमीरपुर और महोबा की तरफ जा सकती हैं. इसको लेकर वहां के प्रशासन से भी अलर्ट रहने को कहा है.

बांदा: कोरोना महामारी के बीच फसलों को चट करने वाले टिड्डी दल ने बुंदेलखंड में भी दस्तक दे दी है. जिले में शुक्रवार की देर शाम टिड्डी दल पहुंच गया. जहां पहले से सक्रिय प्रशासनिक अमले ने इस दल पर कीटनाशनक दवाओं का छिड़काव किया. शनिवार की दोपहर तक लाखों की तादाद में टिड्डियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

कृषि विभाग ने दावा किया है कि टिड्डियों के दल को लगभग 70 प्रतिशत तक खत्म कर दिया गया है, बचे हुए टिड्डियों का दल आगे हमीरपुर और महोबा की तरफ बढ़ गया है. वहीं जिस इलाके में टिड्डियों के दल ने रात में बसेरा किया, वहां के किसानों ने बाग बगीचों और सब्जियों की फसलों को नुकसान होना बताया है.

बुंदेलखंड में टिड्डी दल का दस्तक

शुक्रवार को चित्रकूट के कुछ इलाकों में टिड्डी दल ने दस्तक दी थी. आशंका जताई जा रही थी कि टिड्डियों का दल बांदा की तरफ बढ़ेगा. शुक्रवार की देर शाम टिड्डियों का दल बांदा के बिसंडा क्षेत्र के मझीवा गांव में दाखिल हुआ. प्रशासनिक अधिकारियों ने इनको मारने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और कृषि विभाग की गाड़ियों की मदद से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया. इस प्रक्रिया से लाखों की तादाद में टिड्डियों को मार दिया गया है.

बिसंडा क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बाग-बगीचों और सब्जियों की फसलों को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है. जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि हमने ग्रामीणों की मदद से 70 फीसदी तक टिड्डियों को खत्म कर दिया है. शेष टिड्डियां हमीरपुर और महोबा की तरफ जा सकती हैं. इसको लेकर वहां के प्रशासन से भी अलर्ट रहने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.