अलीगढ़: टप्पल में मासूम बच्ची की हुई बर्बरता से पूरे देश में रोष है. सोमवार को अलीगढ़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बच्ची की हत्या का शोक मनाया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों का केस न लड़ने का फैसला किया.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश बाबू गुप्ता के अनुसार-
- बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि कोई भी अधिवक्ता इन आरोपियों की वकालत नहीं करेगा.
- अगर बाहर से भी कोई अधिवक्ता आता है तो उसे भी वकालत करने से हम रोकेंगे.
- जब कोर्ट में चार्जशीट आएगी तो इस मुकदमे में जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट कोर्ट चलाया जाएगा.
- इस मुकदमे में कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे.
टप्पल कांड को लेकर जिस तरह से पूरे देश के लोगों में रोष है. उस तरह से हमारे यहां बार एसोसिएशन में भी सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है. हमारी बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि जो भी इस बच्ची के हत्यारे हैं, किसी भी कीमत पर उनकी पैरवी यहां पर कोई अधिवक्ता नहीं करेगा.
अनूप कौशिक, महासचिव, बार एसोसिएशन.