लखनऊ: उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होंगी. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया. इसमें अंतिम सेमेस्टर के साथ ही विशेष कैरीओवर की परीक्षाओं का भी कार्यक्रम शामिल किया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राजीव कुमार ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कराई जाएगी. विश्वविद्यालय की ओर से सभी काॅलेज प्रशासन और छात्रों को 21 जून तक का समय दिया गया है. वह इस प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम पर अपनी आपत्ति जता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मां के जन्मदिन पर बेटों ने दिया यह तोहफा, छात्रों के जीवन में भरा ज्ञान का उजाला
ऐसे होंगी परीक्षा
- बीआर्क 10वीं सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 22 जुलाई के बीच होगी.
- एमएएम 10वीं सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 30 जुलाई के बीच होगी.
- बीएफएड 8वें सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई को होगी.
- बीएफए 8वें सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 27 जुलाई के बीच होगी.
- बीएचएमसीटी के 8वें सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 31 जुलाई के बीच होगी.
- बी फार्मा 8वीं सेमेस्टर की परीक्षा 20 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी.
- इसी तरह इंजीनियरिंग समेत सभी अन्य विषय की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को 20 जुलाई से शुरू करके अगस्त के पहले सप्ताह में समाप्त किए जाने की तैयारी है.
जल्द जारी होंगे इनके कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में एकेटीयू से जुड़े करीब 750 कॉलेज हैं. इनमें दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इतनी ही संख्या पॉलिटेक्निक संस्थानों में भी पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की है. एकेटीयू की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद जल्द ही पॉलिटेक्निक और आईटीआई के भी कार्यक्रम घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है.