ETV Bharat / briefs

पूर्वोत्तर रेलवे की 500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लाखों प्रवासी पहुंचे घर

पूर्वोत्तर रेलवे की 500 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लगभग पांच लाख 40 हजार श्रमिक अपने घर पहुंचा चुकी है. पूर्वोत्तर रेलवे के जन सपंर्क अधिकारी का कहना है कि स्टेशन पर चिकित्सीय परीक्षण और सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए गए हैं. साथ ही यात्रियों के ट्रेन से उतारते समय सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग लगाया गया है.

lucknow news
shramik special train news
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:01 AM IST

लखनऊ: देश के अन्य राज्यों में फंसे व्यक्तियों को उपने गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर विशेष ट्रेन संचालित की जा रही हैं. भारतीय रेल की तरफ से सम्बंधित राज्य सरकार से पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जन सपंर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जंक्शन पर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 07323 बेंगलुरु सिटी-गोरखपुर दोपहर 15.10 बजे पहुंची. यह ट्रेन गोरखपुर जं. स्टेशन पर पहुंचने वाली 300वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन है. अब तक गोरखपुर जं. स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल के माध्यम से लगभग तीन लाख प्रवासी यात्रियों का आगमन हो चुका है. वहीं मण्डल के लखनऊ जं. स्टेशन, बस्ती स्टेशन, गोण्डा जं., बलरामपुर स्टेशन, सीतापुर स्टेशन और गोरखपुर जं. पर कुल 500 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों आ चुकी हैं और इन ट्रेनों के माध्यम से पांच लाख 40 हजार श्रमिकों का आगमन हो चुका है.

चिकित्सीय परीक्षण और सुरक्षा के कड़े इतंजाम
लखनऊ मंडल ने चरणबद्ध तरीके से चिकित्सीय परीक्षण और सुरक्षा के कड़े इतंजामों के तहत स्टेशन पर रेलवे अधिकारी, सुपरवाइजर, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सदस्य मुस्तैदी से तैनात हैं. यात्रियों को ट्रेन से उतारते समय सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग के साथ एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है. इसके अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की तरफ दिए निर्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है. मेडिकल टीम द्वारा ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनका विवरण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दर्ज किया जा रहा है. जहां से उन्हें सीधे जिला प्रशासन बसों से अपने गंतव्य स्थान के लिए भेज रहा है.

श्रमिकों और उनके परिवारजनों को मण्डल के स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
महेश गुप्ता, पीआरओ

लखनऊ: देश के अन्य राज्यों में फंसे व्यक्तियों को उपने गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के अनुरोध पर विशेष ट्रेन संचालित की जा रही हैं. भारतीय रेल की तरफ से सम्बंधित राज्य सरकार से पारस्परिक सामंजस्य स्थापित करते हुए प्रवासी श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जन सपंर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जंक्शन पर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 07323 बेंगलुरु सिटी-गोरखपुर दोपहर 15.10 बजे पहुंची. यह ट्रेन गोरखपुर जं. स्टेशन पर पहुंचने वाली 300वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन है. अब तक गोरखपुर जं. स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल के माध्यम से लगभग तीन लाख प्रवासी यात्रियों का आगमन हो चुका है. वहीं मण्डल के लखनऊ जं. स्टेशन, बस्ती स्टेशन, गोण्डा जं., बलरामपुर स्टेशन, सीतापुर स्टेशन और गोरखपुर जं. पर कुल 500 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों आ चुकी हैं और इन ट्रेनों के माध्यम से पांच लाख 40 हजार श्रमिकों का आगमन हो चुका है.

चिकित्सीय परीक्षण और सुरक्षा के कड़े इतंजाम
लखनऊ मंडल ने चरणबद्ध तरीके से चिकित्सीय परीक्षण और सुरक्षा के कड़े इतंजामों के तहत स्टेशन पर रेलवे अधिकारी, सुपरवाइजर, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सदस्य मुस्तैदी से तैनात हैं. यात्रियों को ट्रेन से उतारते समय सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए प्लेटफार्म पर बैरिकेडिंग के साथ एक-एक मीटर की दूरी पर मार्किंग की गई है. इसके अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की तरफ दिए निर्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है. मेडिकल टीम द्वारा ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उनका विवरण रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दर्ज किया जा रहा है. जहां से उन्हें सीधे जिला प्रशासन बसों से अपने गंतव्य स्थान के लिए भेज रहा है.

श्रमिकों और उनके परिवारजनों को मण्डल के स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनके गंतव्य तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
महेश गुप्ता, पीआरओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.