लखीमपुर-खीरी: जनपद में पुलिस को चुनाव में अपराधियों पर लगाम लगाने के अभियान में एक और सफलता मिली है. खीरी पुलिस ने नेपाल जाकर चोरी की बाइक बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक अभियुक्त अभी भी फरार है. एसपी घनश्याम चौरसिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले का खुलासा किया है.
पुलिस ने शारदा नगर रोड पर रात में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस को बाइक सवार आते दिखे. पुलिस ने रोका तो एक बाइक सवार कूदकर फरार हो गया और दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान साधू निवासी सोनारीपुर थाना भीरा और विकास गिरी निवासी रडा देवरिया के रूप में हुई है. फरार हो चुके अभियुक्त का नाम भूरे बताया जा रहा है जो कि सोनारीपुर का ही रहने वाला है.
पुलिस ने जब साधु और विकास से पूछताछ की तो इन लोगों ने जंगल में छिपाकर रखी चार बाइक का ब्योरा पुलिस को दिया. पुलिस ने ओसिया में छापा मारकर चारों बाइक बरामद कर ली हैं.
एसपी घनश्याम चौरसिया का कहना है कि यह लोग नंबर प्लेटों और चेचिस नंबर में हेराफेरी कर बाइक के नंबर बदल देते थे. अभी इनके एक साथी भूरा की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इनके और नेटवर्क का पता चल सकेगा. एसपी का कहना है कि 6 बाइक के साथ अभी 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूरे मामले की विस्तृत जांच सदर कोतवाली पुलिस कर रही है.