उन्नाव: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एबी नगर मोहल्ला निवासी पत्रकार सूरज पांडे का क्षत-विक्षत शव करोवन के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव के पास मिले आईडी कार्ड से सूरज पांडे की पहचान की, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों ने सूरज पांडे की हत्या होने की आशंका जताते हुए एक महिला सब इंस्पेक्टर और उसके ड्राइवर पर मुकदमा दर्ज कराया है.
स्थानीय समाचार पत्र के लिये काम करता था सूरज पांडे
उन्नाव के एक समाचार पत्र के लिए काम करने वाले पत्रकार सूरज पांडे का शव गुरुवार शाम को शहर से लगभग 2 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना कंट्रोल रूम पर मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. शव के पास पड़ी आईडी से सूरज पांडे की पहचान हो सकी. वहीं मीडिया से बात करते हुए सूरज पांडे की मां ने बताया कि उनका बेटा सुबह 8 बजे लोवर और टी-शर्ट में घर से निकल गया था. इसके बाद काफी देर तक घर वापस नहीं लौटने पर उन्होंने फोन मिलाया तो उसका फोन बंद था. जबकि उसका फ़ोन कभी बंद ही नहीं रहता था. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने सूरज पांडे की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद रेलवे पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि एक शव करोवन मोड़ के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस तफ्तीश में जुट गई.
महिला दारोगा के खिलाफ केस दर्ज
परिजनों ने सूरज पांडे की संदिग्ध मौत को हत्या करार देते हुए उन्नाव पुलिस की एक महिला दारोगा सुनीता चौरसिया और उसका ड्राइवर अमर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनीता चौरसिया और ड्राइवर अमर सिंह पर हत्या व हत्या के षड्यंत्र में शामिल होने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.