कासगंज: पिछले पांच वर्षों से नाम बदलकर सक्रिय रही एक चिट फंड कंपनी निवेशकों के 10 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गई. ठगी के शिकार हुए निवेशकों ने इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए पीएम के नाम खून से खत लिखकर एसडीएम को सौंपा है.
ग्रीनटच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी एवं सोवेरजिन मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों ने 8 वर्ष पूर्व चिटफंड कंपनी खोला था. जिलेभर से 10 करोड़ रुपये जमा करा कर उन्होंने 5 साल में धन दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन भुगतान के समय पर वह भाग गई. अब निवेशकों के आगे आर्थिक संकट पैदा हो गया है.
इसकी शिकायत करने के बाद वह कई बार थाने के चक्कर भी लगा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक चिटफंड कंपनी पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं निवेशक अब इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. निवेशकों ने बताया कि फर्जी चिंट फंड कंपनी का नेटवर्क राजस्थान, झारखंड, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी है.