ETV Bharat / briefs

ऐसे ही ऐतिहासिक नहीं बना पीएम मोदी का रोड शो, बरसे थे 50 क्विंटल गुलाब

26 मई गुरुवार को बनारस में एक ऐतिहासिक रोड शो हुआ. रोड शो के रास्ते में पड़ने वाला शायद ही कोई ऐसा घर था, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की बरसात न हुई हो. लंका से शुरू कर इस रोड शो को जब दशाश्वमेध घाट पर खत्म करने की प्लानिंग बनी तभी इसे भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने कार्य शुरू कर दिया था.

पीएम मोदी का रोड शो
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 5:39 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए गुलाब की पंखुड़ियां इस कदर रोड पर बिछाई जा रही थी मानो फूलों का कालीन सजा हो. लंका से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हुए रोड शो में हर घर, हर दुकान से फूलों की बारिश हो रही थी. 7 किलोमीटर के इस रोड शो में करीब 50 क्विंटल फूल खप गए, जिनकी कीमत लाखों में है. इसके बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इतने फूल आए तो आए कहां से. ईटीवी भारत ने जब लोगों के बीच जाकर पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

पीएम मोदी के रोड शो में करीब 50 क्विंटल फूल हुआ खप.

खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस बात को बताया कि रोड शो को भव्य बनाने के लिए पार्टी स्तर पर एक घर में चार फूल के पैकेट पहुंचाने के आदेश दिए गए थे. एक फूल के पैकेट का वजन करीब 2 किलो था. रोड शो के दौरान 50 क्विंटल से ज्यादा फूलों की व्यवस्था घर-घर बांटने के लिए की गई थी. इसके लिए बूथ और सेक्टर लेवल पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया था. हर कार्यकर्ता के जिम्मे लगभग 50 घर थे.

जब मुस्लिम इलाके में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो पहुंचा तो यहां भी उसी तरह पीएम मोदी का स्वागत हुआ, जैसे पीछे के इलाकों में हो रहा था. घर-घर से फूल बरस रहे थे. मस्जिदों पर मौजूद लोग भी फूलों की बारिश कर रहे थे. जब ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि 4 से 5 पैकेट हर एक घर और दुकान में दिए गए थे.

इतना ही नहीं फूलों की बारिश करने के लिए स्पेशल प्रेशर मशीन भी लगाई गई थी. लंका से लेकर दशाश्वमेध तक ऐसी 17 मशीनें लगी थी. इतना ही नहीं इन फूलों के पैकेट को घर-घर पहुंचाने के लिए लगभग 10 मैजिक और छोटी गाड़ियों को लगाया गया था. जबकि दो ट्रक अलग से इन फूलों के पैकेट को लेकर चल रहे थे. रोड शो में कई मौके तो ऐसे आए कि जब पीएम मोदी खुद अपनी गाड़ियों से फुल हटाते दिखे. इसके अलावा उनके सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवान भी गाड़ी के बोनट से फुल हटाते दिखे.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए गुलाब की पंखुड़ियां इस कदर रोड पर बिछाई जा रही थी मानो फूलों का कालीन सजा हो. लंका से लेकर दशाश्वमेध घाट तक हुए रोड शो में हर घर, हर दुकान से फूलों की बारिश हो रही थी. 7 किलोमीटर के इस रोड शो में करीब 50 क्विंटल फूल खप गए, जिनकी कीमत लाखों में है. इसके बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इतने फूल आए तो आए कहां से. ईटीवी भारत ने जब लोगों के बीच जाकर पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

पीएम मोदी के रोड शो में करीब 50 क्विंटल फूल हुआ खप.

खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस बात को बताया कि रोड शो को भव्य बनाने के लिए पार्टी स्तर पर एक घर में चार फूल के पैकेट पहुंचाने के आदेश दिए गए थे. एक फूल के पैकेट का वजन करीब 2 किलो था. रोड शो के दौरान 50 क्विंटल से ज्यादा फूलों की व्यवस्था घर-घर बांटने के लिए की गई थी. इसके लिए बूथ और सेक्टर लेवल पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया था. हर कार्यकर्ता के जिम्मे लगभग 50 घर थे.

जब मुस्लिम इलाके में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो पहुंचा तो यहां भी उसी तरह पीएम मोदी का स्वागत हुआ, जैसे पीछे के इलाकों में हो रहा था. घर-घर से फूल बरस रहे थे. मस्जिदों पर मौजूद लोग भी फूलों की बारिश कर रहे थे. जब ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि 4 से 5 पैकेट हर एक घर और दुकान में दिए गए थे.

इतना ही नहीं फूलों की बारिश करने के लिए स्पेशल प्रेशर मशीन भी लगाई गई थी. लंका से लेकर दशाश्वमेध तक ऐसी 17 मशीनें लगी थी. इतना ही नहीं इन फूलों के पैकेट को घर-घर पहुंचाने के लिए लगभग 10 मैजिक और छोटी गाड़ियों को लगाया गया था. जबकि दो ट्रक अलग से इन फूलों के पैकेट को लेकर चल रहे थे. रोड शो में कई मौके तो ऐसे आए कि जब पीएम मोदी खुद अपनी गाड़ियों से फुल हटाते दिखे. इसके अलावा उनके सुरक्षा में तैनात एसपीजी जवान भी गाड़ी के बोनट से फुल हटाते दिखे.

Intro:वाराणसी: 26 मई गुरुवार बनारस में एक ऐतिहासिक रोड शो देखा ऐसा रोडशो जिस में शायद ही कोई ऐसा घर था जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की बरसात ना हो रही हो लंका से शुरू हुए इस रोड शो को जब दशाश्वमेध घाट पर जाकर खत्म करने की प्लानिंग बनी शायद तभी लेवल पर कार्य शुरू किया जा चुका था की रोड शो कैसे भव्य बनेगा शायद यही वजह है इस भव्यता के लिए बीजेपी ने ऐसी मास्टर प्लान तैयार की जिसमें लोग खुद ब खुद अपने घरों की छतों खिड़कियों तक पहुंचने को मजबूर होगा जबरदस्त तरीके से कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत और घर घर पहुंचाए ए फूल के पैकेट यही फूल के पैकेट वजह बनी लोगों को घरों की खिड़कियों और छतों तक पहुंचाने या घरों के बाहर निकालने के लिए क्या है इन फूल के पैकेट के पीछे की कहानी और क्या बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इन पैकेज को पहुंचाया घर घर इसी की पड़ताल की ईटीवी भारत हमने 80 से लेकर मदनपुरा इलाके तक लोगों से बातचीत और हर किसी ने बताया कैसे बीजेपी ने बनाया पीएम मोदी के रोड शो को भव्य और कब गए कई कुंटल फूल पीएम के स्वागत में.

ओपनिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र


Body:वीओ-01 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए गुलाब की पंखुड़ियां इस कदर रोड पर बिछाई जा रही थी जैसे मानो फूलों के कालीन लंका से लेकर दशाश्वमेध घाट घाट तक 7 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हर घर हर क्षण हर दुकान से फूलों की बारिश हो रही थी जिसके बाद यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इतने फूल आए तो आए कहां से क्या लोगों ने खुद ब खुद अपने स्तर पर फूलों की व्यवस्था की थी ताकि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जा सके इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने की कोशिश हमने की और निकल गए उस रूट पर जहां से प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो कर रहा था लोटो खत्म होने के बाद हमने स्थानीय लोगों से बातचीत की आखिर इतना फूल आप लोगों ने लिया कहां से खरीद कर आया या फिर बात और कुछ सबसे चौंकाने वाली बात तो यह थी खुद बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस बात को कबूल किया कि रोड शो को भव्य बनाने के लिए पार्टी स्तर पर एक घर में चार फूल के पैकेट पहुंचाने के आदेश दिए गए थे एक फूल के पैकेट का वजन 2 किलो था और लगभग 50 कुंटल से ज्यादा फूलों की व्यवस्था रोड शो के दौरान घर घर बांटने के लिए की गई जिसके लिए बूथ और सेक्टरों लेवल पर कार्यकर्ताओं को लगाया गया था हर कार्यकर्ता के जिम में अलग अलग मोहल्ले थे लगभग 50 घर एक कार्यकर्ता को सौपे गए थे और इन कार्यकर्ताओं के द्वारा हर घर में चार फूल के पैकेट दिए गए थे, इतना ही नहीं फूलों की बारिश करने के लिए स्पेशल प्रेशर मशीन ने भी लगाई गई थी लंका से लेकर दशाश्वमेध तक ऐसी 17 मशीनें लगी थी दिन की व्यवस्था भी बीजेपी की तरफ से की गई थी. इतना ही नहीं इन फूलों के पैकेट को घर घर पहुंचाने के लिए लगभग 10 मैजिक और छोटी गाड़ियों को लगाया गया था. जबकि दो ट्रक के अलग से इन फूलों के पैकेट को लौट कर चल रही थी जिन को सुबह 7:00 से 11:00 तक घर घर पहुंचाने का काम किया गया.

बाईट- श्याम शर्मा, बीजेपी कार्यकर्ता
बाईट- लल्लन सेठ, आरएसएस कार्यकर्ता


Conclusion:वीओ-02- बात यहीं खत्म नहीं होती है हिंदू क्षेत्र से बाहर निकल कर जब मुस्लिम इलाके में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो पहुंचा था यहां भी उसी तरह पीएम मोदी का स्वागत हुआ जैसे पीछे के इलाकों में हो रहा था घर घर से फूल बरस रहे थे मस्जिदों पर मौजूद लोग भी फूलों की बारिश कर रहे थे इसलिए हमने क्षेत्र में भी अपनी पड़ताल को जारी रखा यहां भी हमने जब लोगों से बातचीत की तो लोगों ने बताया कि 4 से 5 पैकेट एक एक घर दुकान में दिए गए थे और मुस्लिम समुदाय ने भी स्वागत इसलिए किया क्योंकि मोदी सांसद के तौर पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के तौर पर आए थे. वह देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए हर व्यक्ति का यह फर्ज है कि अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करें, लेकिन कुल मिलाकर यह कहा जाए कि पीएम मोदी के स्वागत में हजारों कुंतल फूल बीजेपी की तरफ से घर घर पहुंचाएगा लगभग लाखों रुपए खर्च हुए और इन सब के पीछे लंबी स्ट्रेटजी थी ताकि यह रोडशो भव्य हो सके जिसके बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या इस तरह के फिजूल खर्चों पर चुनाव आयोग की नजर नहीं पड़ेगी.

बाईट- रिषद अहमद, स्थानीय निवासी
बाईट- मुख्तार, स्थनीय निवासी
बाईट- वकील अहमद, स्थानीय निवासी

क्लोजिंग पीटीसी- गोपाल मिश्र

9839809074
Last Updated : Apr 27, 2019, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.