आगरा : जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाला राष्ट्रीय इंटर कॉलेज इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कॉलेज में पढ़ाने वाली अध्यापिका मनमाने ढंग से पढ़ा रही हैं. फरवरी से मार्च में कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा हो गई है, लेकिन दो माह में भी उत्तर पुस्तिका चेक नहीं हो पाई है. नए सत्र के लिए एक अप्रैल से स्कूल खुल गए, लेकिन दो महीने बाद भी सही रिजल्ट वितरित नहीं किया गया और नंबर न मिलने पर भी सबको उत्तीर्ण कर दिया गया.
- बिना नंबर में पास हो गए आगरा के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पड़ने वाले कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राएं.
- अध्यापिका की दबंगई के चलते अधूरा रिजल्ट वितरित.
- अंग्रेजी के नंबर के बजाय लिखा अप्राप्त.
- शिक्षिका प्रधानाचार्य को महिला और अनुसूचित आयोग में शिकायत की धमकी दे रही है.
इस संबंध में कॉलेज प्रधानाचार्य संतोष शर्मा का कहना है कि
- अध्यापिका को हर प्रकार सूचना भेजी गई और उत्तर पुस्तिका देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने नहीं दिया. मजबूरन हमें रिजल्ट जारी करना पड़ा.
- प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने अध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाया
- उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र लिख अध्यापिका की शिकायत भी की है.
- शिकायती पत्र में कहा है कि अध्यापिका विद्यालय समय से नहीं आती है.
- बिना बताए अनुपस्थित हो जाती है.
- उपस्थिति दर्ज करने वाले रजिस्टर पर भी जबरन हस्ताक्षर कर देती हैं.
- कुछ कहने पर महिला और अनुसूचित आयोग में शिकायत करने की धमकी देती है.
- महिला शिक्षिका के हौसले बुलंद होने की वजह से कक्षा ग्यारहवीं का रिजल्ट भी समय पर नहीं वितरित हो सका.