झांसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार के जीर्णोद्धार के बाद गुरुवार को इसका लोकार्पण किया गया. झांसी के सांसद अनुराग शर्मा और नगर विधायक रवि शर्मा ने इस उच्चीकृत सभागार का लोकार्पण किया. इस मौके पर झांसी के मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल और शहर के अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल ने कहा कि इस परिसर के आसपास के क्षेत्र को संरक्षित करने की पहल प्रशासन को करनी चाहिए. राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि लंबे समय से इसके जीर्णोद्धार की मांग उठाई जा रही थी और अब यह मांग पूरी हुई है. मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि इस क्षेत्र के आसपास ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने की योजना पर नगर निगम काम कर रहा है.
विधायक रवि शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल के नाम पर बने इस सभागार के पुनरुद्धार के काम में काफी समय तक बाधा पड़ती रही, लेकिन अब यह काम पूरा हो चुका है. डीएम आंद्रा वामसी ने कहा कि झांसी में ऐतिहासिक महत्व की काफी धरोहरें हैं, जिन्हें संरक्षित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं. झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने कहा कि यह सभागार कलाकारों के लिए काफी मददगार साबित होगा.
कार्यक्रम में मौजूद सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह सभागार काफी समय से खराब पड़ा था. इसमें कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाता था. अब पहले की तरह इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा. मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि इस सभागार का झांसी विकास प्राधिकरण ने जीर्णोद्धार कराया है. उन्होंने कहा कि वह कलाकारों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास करेंगे.