मथुराः शुक्रवार को जनपद के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. पूरे विधि विधान के साथ भगवान जगन्नाथ को दूध दही शक्कर से स्नान कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा निकाली गई, जिसके बाद अब पंद्रह दिनों तक भगवान भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. इस दौरान पुजारी और सेवायत ने जगन्नाथ भगवान की पूजा की.
शुक्रवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ महोत्सव का प्रारंभ हुआ. ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ को स्नान कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा निकाली गई. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बाद दूध दही शक्कर से अभिषेक कराया गया. पौराणिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्नान के बाद बीमार हो जाते हैं और पंद्रह दिनों तक भक्तों को दर्शन नहीं देते.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान समिति के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के दिन से भगवान जगन्नाथ महोत्सव का प्रारंभ हुआ है. भगवान को दूध दही शक्कर से अभिषेक कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा विधि विधान के अनुसार निकाली गई.