मथुरा: जिले में बाइक सवार मां और बेटा वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाटी जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें हादसे में मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान मां की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.
कार ने बाइक को मारी टक्कर
मामला जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलवाई गांव का है. यहां रहने वाले भगवान सिंह मां यशोदा देवी को लेकर बाइक से अपने मामा के यहां जा रहा था. जैसे ही दोनों वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जैत के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने भगवान सिंह की बाइक में टक्कर मार दी. इसके चलते मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए.
सड़क हादसे में मां की मौत
वहीं हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर कार चालक को पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान मां की मौत हो गई. वहीं भगवान सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.