लखनऊः राजधानी स्थित बीकेटी नगर पंचायत की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करने वालों पर प्रशासन ने कारवाई की है. नगर पंचायत प्रशासन ने सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया और करोड़ों रुपये की जमीन खाली कराकर उसे अपने कब्जे में ले लिया.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
राजधानी के बीकेटी नगर पंचायत के वार्ड-13 नबीकोट नंदना में एक बिल्डर की आवास समिति द्वारा बेची जा रही जमीन के पड़ोस वाली सरकारी जमीन पर भी खरीददारों को कब्जा करा दिया गया. नगर पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम की जांच में यह मामला प्रकाश में आने के बाद सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त करा दिया गया.
नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू ने बताया कि बीकेटी नंदना वार्ड में साहू बिल्डर की आवास समिति द्वारा अपनी जमीन को दिखाकर पड़ोस वाली सरकारी जमीन को भी बेच दिया गया था, जिस पर तमाम अवैध पक्के निर्माण करा दिए गए थे. नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि सरकारी जमीनों को जब चिन्हित किया गया, तब अवैध कब्जों का खुलासा हुआ.
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा ने बताया नबीकोट नंदना और देवरई कला में सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. नगर पंचायत, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 30 करोड़ रुपये कीमत की जमीन खाली कराई गई है. पुलिस ने अवैध निर्माण कराने वाले ठेकेदार मोहम्मद नसीर को हिरासत में ले लिया है. सरकारी जमीन को नगर पंचायत ने कब्जे में ले लिया है, जिस पर वृक्षारोपण किया जाएगा.