उन्नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पूरा मामला गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर इलाके का है जहां पति ने छोटी सी बात को लेकर पत्नी की हत्या कर दी. बता दे संजय नामक युवक आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नी (रेनू) को पीटा करता था.
रविवार की रात जब संजय शराब पीकर अपने घर आया. तो उसकी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और यह झगड़ा बढ़ता गया फिर अचानक संजय ने अपनी पत्नी को तमंचे से गोली मार दी और संजय वारदात को अंजाम देकर उसी समय फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर परिजन भाग कर कमरे में पहुंचे तो वहां रेनू की लाश मिली. थोड़ी देर में आस-पास के लोग भी उसके घर पहुंच गए जिसे देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि संजय और रेनू में जब झगड़ा हो रहा था तो उनके साथ उनका बेटा भी कमरे में मौजूद था. जिसने पूरी वारदात को अपनी आंखों से देख लिया. जब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पूछताछ शुरू की तो संजय के बेटे पुलिस को पूरी वारदात अपनी जुबां से सुनायी. पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी संजय की तलाश जारी है.