बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र के सूरतपुर कला गांव में आगरा से एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे के साथ बेटी की ससुराल आया था. इस दौरान किसी पर बात पति-पत्नी में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने ताबड़तोड़ चाकुओं से अपनी पत्नी पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला-
- आगरा निवासी बलवीर की बेटी की शादी बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव सूरतपुर कला निवासी राहुल के साथ हुई थी.
- 25 जून को उनके घर पुत्री का जन्म हुआ.
- बलवीर अपनी पत्नी संगीता और अपने दो बेटों के साथ बेटी के गांव सूरतपुर आए हुए थे.
- इस दौरान बलवीर का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
- लड़ाई इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी पर चाकुओं से इतने वार कर दिये कि उसकी मौत हो गई.
- मृतका के बेटे का कहना है कि उसके पिता ने हत्या की है और फरार हो गए हैं.
सीओ खुर्जा राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि रिश्तेदारी में आई हुई परिवार की बेटी के नवजात शिशु की हालत खराब थी. जिस वजह से सभी परिजन नवजात को लेकर हॉस्पिटल गए हुए थे. इस दौरान बेटी के घर आए बलवीर और संगीता की कहासुनी हो गई और बलवीर ने तहश में आकर पत्नी की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.