ETV Bharat / briefs

हाथरसः पानी के लिए अनशन कर रहे पति-पत्नी को पहुंचाया अस्पताल - हाथरस में पानी के लिए आंदोलन

हाथरस जिले के हसायन ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला मया निवासी चंद्रपाल गांव में खारे पानी की समस्या को लेकर अनशन कर रहे हैं. बीते तीन दिन से उनका अनशन जारी. पति-पत्नी ने पानी के लिए अन्न-जल त्याग दिया है. हालत बिगड़ते देख जिला पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. जहां इनका इलाज चल रहा है.

खारे पानी से मुक्ति को अनशन पर बैठे पति पत्नी को पहुंचाया अस्पताल
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:07 AM IST

हाथरस : गांव में मीठा पानी लाने के लिए उपवास पर बैठे नगला मया के चंद्रपाल को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार की रात परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंचाया है.जहां पति पत्नी दोनों का इलाज चल रहा है.अधिकारियों का कहना है कि हमारी वरीयता इनका जीवन है. चंद्रपाल और उसकी पत्नी 27 जून से उपवास थे.

अनशन पर बैठे पति पत्नी को पहुंचाया अस्पताल

खारे पानी से निजात के लिए पति पत्नी ने किया अनशन

  • जिले में हसायन ब्लॉक के कई गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.
  • यहां लोगों को कई किलोमीटर दूर से मीठा पानी लाना पड़ता है.
  • गांव नगला मया व अन्य गांवों के लोग करीब दो वर्ष से पीने के पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
  • जिला प्रशासन गांवों में मीठे पानी के लिए दो बार शासन को एस्टीमेट बनाकर भी भेज चुका है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है.
  • इससे आहत चंद्रपाल ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वीडियो वायरल किया है.
  • इस समस्या को लेकर अब वह 27 जून से अपनी पत्नी नेहा के साथ उपवास पर था.
  • शुक्रवार की रात पति-पत्नी को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घर से उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया है.

इनका तत्काल इलाज जरूरी है. इसलिए इन्हें हम रात में अस्पताल लाए हैं. गांव में खारे पानी की समस्या है, जिसकी कमी को दूर करने के लिए टैंकर से गांव में पानी पहुंचाया जा रहा है. जिला अस्पताल में चंद्रपाल और उसकी पत्नी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने दोनों की स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर दोनों को इलाज दिया जा रहा है.

-राम मिश्र,एसडीएम सिकंदराराऊ

यह मेरा अनशन नहीं अंतिम सफर है. मर जाऊंगा लेकिन अपनी जिद नहीं छोडूंगा. यह मुझे हॉस्पिटल ले आए या जेल में डाल दें लेकिन मैं और मेरा परिवार अपनी मुहिम से पीछे हटने वाले नहीं है.

- चंद्रपाल

वहीं चंद्रपाल की पत्नी नेहा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के घर से उठा कर लाने के तरीके पर ऐतराज़ उठाया. अभी तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चंद्रपाल और उसकी पत्नी नेहा को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.

हाथरस : गांव में मीठा पानी लाने के लिए उपवास पर बैठे नगला मया के चंद्रपाल को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार की रात परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंचाया है.जहां पति पत्नी दोनों का इलाज चल रहा है.अधिकारियों का कहना है कि हमारी वरीयता इनका जीवन है. चंद्रपाल और उसकी पत्नी 27 जून से उपवास थे.

अनशन पर बैठे पति पत्नी को पहुंचाया अस्पताल

खारे पानी से निजात के लिए पति पत्नी ने किया अनशन

  • जिले में हसायन ब्लॉक के कई गांव खारे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.
  • यहां लोगों को कई किलोमीटर दूर से मीठा पानी लाना पड़ता है.
  • गांव नगला मया व अन्य गांवों के लोग करीब दो वर्ष से पीने के पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
  • जिला प्रशासन गांवों में मीठे पानी के लिए दो बार शासन को एस्टीमेट बनाकर भी भेज चुका है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है.
  • इससे आहत चंद्रपाल ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर एक बार फिर से वीडियो वायरल किया है.
  • इस समस्या को लेकर अब वह 27 जून से अपनी पत्नी नेहा के साथ उपवास पर था.
  • शुक्रवार की रात पति-पत्नी को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घर से उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया है.

इनका तत्काल इलाज जरूरी है. इसलिए इन्हें हम रात में अस्पताल लाए हैं. गांव में खारे पानी की समस्या है, जिसकी कमी को दूर करने के लिए टैंकर से गांव में पानी पहुंचाया जा रहा है. जिला अस्पताल में चंद्रपाल और उसकी पत्नी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने दोनों की स्थिति सामान्य है. एहतियात के तौर पर दोनों को इलाज दिया जा रहा है.

-राम मिश्र,एसडीएम सिकंदराराऊ

यह मेरा अनशन नहीं अंतिम सफर है. मर जाऊंगा लेकिन अपनी जिद नहीं छोडूंगा. यह मुझे हॉस्पिटल ले आए या जेल में डाल दें लेकिन मैं और मेरा परिवार अपनी मुहिम से पीछे हटने वाले नहीं है.

- चंद्रपाल

वहीं चंद्रपाल की पत्नी नेहा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के घर से उठा कर लाने के तरीके पर ऐतराज़ उठाया. अभी तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चंद्रपाल और उसकी पत्नी नेहा को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.

Intro:up_htc_khare pani se mukti ko anshan pr bethe pati ptni ko pahuchaya asptal2019_up10028
एंकर- गांव में मीठा पानी लाने के लिए उपवास पर बैठे नगला मया के चंद्रपाल को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार की रात परिवार सहित जिला अस्पताल पहुंचाया है।जहां पति पत्नी दोनों का इलाज चल रहा है ।अधिकारियों का कहना है कि हमारी वरीयता इनका जीवन है ।चंद्रपाल और उसकी पत्नी 27 जून से उपवास थे।


Body:वीओ1-हसायन ब्लॉक के कई गांव में खारे पानी की समस्या है। इस समस्या से निजात के लिए गांव नगला मया का चंद्रपाल करीब दो साल से गांव में मीठा पानी लाने की मुहिमा में लगा हुआ है। इसके लिए उसने दो सालों में काफी प्रयास किए हैं ।इस समस्या को लेकर अब वह 27 जून से अपनी पत्नी नेहा के साथ उपवास पर था ।शुक्रवार की रात चंद्रपाल व उसकी पत्नी को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घर से उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया है ।जिला अस्पताल में एसडीएम सिकंदराराऊ राम मिश्र ने बताया कि जांच टीम ने कहा था कि इन का तत्काल इलाज जरूरी है इसलिए इन्हें हम रात में अस्पताल लाए हैं। एसडीएम ने बताया कि गांव में खारे पानी की समस्या है ।जिसकी कमी को दूर करने के लिए टैंकर से गांव में पानी पहुंचाया जा रहा है। जिला अस्पताल में चंद्रपाल और उसकी पत्नी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने दोनों की स्थिति सामान्य बताई है ।उनका कहना है एहतियात के तौर पर दोनों को इलाज दिया जा रहा है।
बाईट1- राम मिश्र- एसडीएम सिकंद्राराऊ
बाईट4-डा. महावीर -चिकित्सक जिला अस्पताल हाथरस


Conclusion:वीओ2-चंद्रपाल का कहना है कि यह मेरा अनशन नहीं अंतिम सफर है। मर जाऊंगा लेकिन अपनी जिद नहीं छोडूंगा ।यह मुझे हॉस्पिटल ले आए या जेल में डाल दें लेकिन मैं और मेरा परिवार अपनी मुहिम से पीछे हटने वाले नहीं है ।वही चंद्रपाल की पत्नी नेहा ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के घर से उठा कर लाने के तरीके पर ऐतराज़ उठाया।
बाईट2- चंद्रपाल -पानी के लिए उपवास पर बैठे व्यक्ति
बाईट3- नेहा सिंह -चंद्रपाल की पत्नी
वीओ3- अभी तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चंद्रपाल और उसकी पत्नी नेहा को जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि चंद्रपाल का अगला कदम क्या होगा?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.