सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु विधानसभा के बूथ नम्बर 239 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई. सूत्रों की मानें तो मृतक अवधेश यादव देवरिया का रहने वाला है. लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डयूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत, बूथ नम्बर 239 पर था तैनात - siddharth nagar
Breaking News
2019-05-11 22:21:53
बूथ नम्बर 239 पर था तैनात
2019-05-11 22:21:53
बूथ नम्बर 239 पर था तैनात
सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु विधानसभा के बूथ नम्बर 239 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई. सूत्रों की मानें तो मृतक अवधेश यादव देवरिया का रहने वाला है. लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थनगर
चुनाव डियूटी के दौरान एक होमगार्ड की मौत।।
कपिलवस्तु विधानसभा के 239 नम्बर बूथ पर हुई मौत।।
देवरिया का रहने वाला है होमगार्ड मृतक का नाम अवधेश यादव बताया जा रहा है।।
लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।।
Last Updated : May 11, 2019, 11:52 PM IST