मथुरा : कान्हा की नगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम मची हुई है. देश के कोने-कोने के साथ ही विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कान्हा के साथ ब्रज में होली खेलने के लिए पहुंच रहे हैं. हर जगह उड़ता हुआ गुलाल-रंग भक्तों को होली के रंग में झूमने को मजबूर कर रहा है. इन दिनों पूरे ब्रज में हर मंदिर में होली की धूम मची हुई है, जिसके चलते श्रद्धालु होली की मस्ती में झूम रहे हैं.
पूरा ब्रज होली के रंगों में सराबोर है, यहां सवा महीने तक चलने वाली होली के रंग जमकर बिखरने लगे हैं. द्वारकाधीश मंदिर में भक्तों ने जमकर होली खेली, जिसमें देश से ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु ने भी गुलाल उड़ाया और ब्रज की होली का आनंद लिया.
होली के रंगों में रंग श्रद्धालु प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन देखें गए. सबसे पहले सेवायत पुजारी भगवान श्री कृष्ण को गुलाल और पिचकारी से रंग लगाते हैं, जिसके बाद मंदिर में दर्शनार्थियों को होली में रंगों में सराबोर कर देते हैं. यहां आने वाले हर भक्तों की कामना होती है कि उन पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का रंग पड़े.