ETV Bharat / briefs

कोविड-19 मरीजों की देखभाल में लगे डॉक्टर्स को स्वास्थ्य विभाग ने दिया आदेश, भेजें इलाज करते समय की फोटो - कोरोना वायरस खबर

यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार प्रदेश भर के सभी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे सीनियर डॉक्टर्स को राउंड के समय अपनी फोटो और वीडियो भेजने को कहा गया है.

etv bharat
स्वास्थ्य भवन लखनऊ
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 2:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार प्रदेशभर के सभी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे सीनियर डॉक्टर्स को राउंड के समय अपनी फोटो और वीडियो भेजने को कहा गया है.

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता लगातार अपने द्वारा जारी किए गए आदेशों की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड के मरीजों को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि विरोध के बाद उन्हें इस आदेश को वापस लेना पड़ा था.

अब एक बार फिर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से डॉक्टरों के लिए का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों जिनमें कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है वहां पर कोविड-19 वार्ड में सीनियर डॉक्टर्स राउंड करते समय अपना एक वीडियो और फोटो चिकित्सा शिक्षा कंट्रोल रूम में ईमेल के जरिए हर रोज शाम 6 बजे तक भेज दें. यह इसलिए कराया जा रहा है ताकि इस बात की तस्दीक करवाई जा सके कि सीनियर डॉक्टर्स राउंड ले रहे हैं और अपना काम ठीक तरह से कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-हुनर ने बनाया कोरोना वॉरियर्स, गरीबों की फिक्र में घंटों सिलाई कर बांट रहे मास्क

हालांकि इस आदेश से डॉक्टरों में खासी नाराजगी व्याप्त है. डॉक्टरों के अनुसार मरीजों के लगातार ठीक होने और उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने का हर आंकड़ा विभाग को मुहैया करवाया जा रहा है. यदि इलाज नहीं हो रहा होता तो इतनी बड़ी संख्या में मरीज ठीक नहीं हो रहे होते. ऐसे में इस तरह का आदेश डॉक्टरों के कर्तव्य निष्ठा और काम पर सवाल उठा रहा है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के निदेशक और प्रधानाचार्य के साथ निजी मेडिकल कॉलेज पर भी लागू किया गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के अनुसार प्रदेशभर के सभी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे सीनियर डॉक्टर्स को राउंड के समय अपनी फोटो और वीडियो भेजने को कहा गया है.

उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता लगातार अपने द्वारा जारी किए गए आदेशों की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड के मरीजों को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि विरोध के बाद उन्हें इस आदेश को वापस लेना पड़ा था.

अब एक बार फिर चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से डॉक्टरों के लिए का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों जिनमें कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है वहां पर कोविड-19 वार्ड में सीनियर डॉक्टर्स राउंड करते समय अपना एक वीडियो और फोटो चिकित्सा शिक्षा कंट्रोल रूम में ईमेल के जरिए हर रोज शाम 6 बजे तक भेज दें. यह इसलिए कराया जा रहा है ताकि इस बात की तस्दीक करवाई जा सके कि सीनियर डॉक्टर्स राउंड ले रहे हैं और अपना काम ठीक तरह से कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-हुनर ने बनाया कोरोना वॉरियर्स, गरीबों की फिक्र में घंटों सिलाई कर बांट रहे मास्क

हालांकि इस आदेश से डॉक्टरों में खासी नाराजगी व्याप्त है. डॉक्टरों के अनुसार मरीजों के लगातार ठीक होने और उनके अस्पताल से डिस्चार्ज होने का हर आंकड़ा विभाग को मुहैया करवाया जा रहा है. यदि इलाज नहीं हो रहा होता तो इतनी बड़ी संख्या में मरीज ठीक नहीं हो रहे होते. ऐसे में इस तरह का आदेश डॉक्टरों के कर्तव्य निष्ठा और काम पर सवाल उठा रहा है.

चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के निदेशक और प्रधानाचार्य के साथ निजी मेडिकल कॉलेज पर भी लागू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.