वाराणसी: पूरा विश्व इस समय वैश्विक महामारी कोविड-19 से जंग लड़ रहा है. इस मोर्चे पर सरकारें, सामाजिक संगठन और आम जनता मिल कर ये लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे में कॉरपोरेट जगत भी सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में एचडीएफसी बैंक ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को एक वेंटिलेटर, 50 पीपीई किट और 50 मास्क का योगदान दिया है.
बैंक के सर्किल प्रमुख मनीष टंडन ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को वेंटिलेटर, पीपीई किट और मास्क सौंपे. कुलपति ने इस योगदान के लिए एचडीएफसी बैंक का आभार जताया और कहा कि ये मदद इस महामारी से मुकाबले में एक बड़ा क़दम है.
कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने कहा कि कोविड-19 से हमारे समक्ष जो चुनौती खड़ी हुई है उसका सामना एकजुट होकर ही किया जा सकता है. प्रो. भटनागर ने कहा कि जिस तरह से भारत में आमजन, सामाजिक संगठन और कॉरपोरेट मिलकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, वो अभूतपूर्व है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसीः लॉकडाउन 4.0 में नहीं मिल रहा है तंबाकू वाला पान
कुलपति ने कहा कि भारत बहुत मज़बूती के साथ कोविड-19 से लोहा ले रहा है. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय पूरी तत्परता से अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है. फिर चाहे वो चिकित्सा विज्ञान संस्थान में कोविड-19 मामलों की जांच व इलाज का काम हो या फिर राहत राशि का योगदान.