बाराबंकी: भारत-पाकिस्तान के बीच आज हो रहे विश्वकप के महामुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. हर कोई टीम इंडिया की जीत के लिए अपने ढंग से प्रार्थना कर रहा है. बाराबंकी में भी क्रिकेट प्रेमियों ने हवन- पूजन करके बजरंगबली से भारत की जीत की कामना की. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने विराट कोहली और धोनी के साथ टीम इंडिया की तस्वीरें रखकर इन पर जीत का तिलक भी लगाया.
पूजन करके क्रिकेट प्रेमियों ने की भारत की जीत की कामना
- क्रिकेट विश्वकप में भारत पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर देश मे एक अजीब सा उत्साह है.
- समर्थक टीम इंडिया की जीत के लिए हर तरीके से दुआएं कर रहे हैं.
- क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन करके बजरंगबली से भारत की जीत की कामना की.
- नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में समर्थकों ने धोनी, विराट और टीम इंडिया की तस्वीरें रखकर इन पर जीत का तिलक भी लगाया.
धोनी और विराट कोहली पर हमलोग को गर्व है, कि वह इस देश को अवश्य जीत दिलाएंगे और हमारे देश के नौजवानों का गौरव बढ़ाएंगे. हमलोगों ने इसी लिये हवन पूजन किया है, और हमलोगों को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया जीत कर ही लौटेगी.
- श्याम मोहन त्रिपाठी, पुजारी मंदिर
आज जो ये विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का मैच खेला जा रहा है, तो हमलोगों ने बजरंगबली से भारत की जीत के लिये कामना की है और हमें पूरा भरोसा है कि आज हमारी टीम पाकिस्तान के छक्के छुड़ा देगी.
- पवन मिश्रा, क्रिकेट प्रेमी