मथुरा: गोविंद नगर थाना क्षेत्र की मसानी चौकी के नजदीक एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव एक खड़े ट्रक के नीचे से बरामद किया गया. 32 वर्षीय दशरथ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की.
दरअसल, हरियाणा स्थित पलवल का रहने वाला 32 वर्षीय दशरथ अपने दोस्तों के साथ शनिवार को ट्रक से कहीं जा रहा था. रविवार की सुबह परिजनों को पुलिस ने युवक की मौत की सूचना दी. युवक की मौत के बाद परिजन आनन-फानन में मथुरा पहुंचे, जहां परिजनों ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ ट्रक से कहीं जा रहा था. उसकी मौत किन कारणों से हुई है, इसका पता नहीं चल सका है. बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.