हमीरपुर: जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई. इस बैठक में डीएम ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक ही दिन में जनपद को 51 लाख 27 हजार 120 पौधे लगाने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है. डीएम ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही डीएम ने पौधारोपण के लिए तीन दिन में स्थल चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट वन विभाग को भेजने का आदेश दिया. डीएम ने कहा कि, जगह के चुनाव के बाद वहां 15 जून से पहले वृक्षारोपण के खोद लिए जाएं.
वन विभाग को मिला करीब 51 लाथ पौधे लगाने का लक्ष्य
डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शासन की ओर से हमीरपुर जिले को 51 लाख 27 हजार 120 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने बताया कि 27 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग को और 24 लाख पौधों का अन्य विभागों को लक्ष्य मिला है. डीएम ने कहा कि गोशालाओं के किनारे-किनारे अनिवार्य रूप से पौधरोपण किया जाए. जिससे आने वाले समय में गोशालाओं में बंद गायों को पर्याप्त छाया मिल सके.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 22 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 8751
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को कृषि विभाग द्वारा पांच-पांच पौधे दिए जाएं. साथ ही जनपद में 100 वर्ष से अधिक पुराने वृक्षों को चिन्हित करके जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि पौधों के रोपण में फलदार, औषधीय गुणों से युक्त और छायादार वृक्षों को प्राथमिकता दिया जाए.
बता दें कि वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक में सीडीओ कमलेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक एसके सिंह, पीडी चित्रसेन और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.