लखनऊ: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त नवाबों की नगरी लखनऊ में कठपुतलियों पर आधारित फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' की शूटिंग कर रहे हैं. 'गुलाबो-सिताबो' कठपुतलियां राजधानी की संस्कृति की पहचान रही ही हैं. इस पंरपरा को शुरू करने वाले अलख नारायण श्रीवास्तव भी लखनऊ में ही रहते हैं.
खूब मकबूल हुए अलख नारायण
अपनी प्रसिद्धि के बारे में श्रीवास्तव कहते हैं कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इंडिया 58 एग्जीबिशन में पपेट शो देखकर ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के चेयरमैन कमलादेवी चट्टोपाध्याय से उनकी तारीफ की थी. इसके बाद वह इस बोर्ड से जुड़ गए और उनका प्रचार-प्रसार करने लगे. श्रीवास्तव कहते हैं कि इसके अलावा उन्होंने स्कूल-कॉलेजों और मिनिस्ट्री में जाकर भी कठपुतलियों के साथ काफी पपेट शो किए.
बिग बी की फिल्म को लेकर क्या बोले अलख नारायण
गुलाबो-सिताबो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. जब श्रीवास्तव से पूछा गया कि वह बच्चन से कभी मिले हैं तो उन्होंने बताया कि काफी वर्ष पहले पुणे में पपेट शो की वर्कशॉप के दौरान उनकी मुलाकात बिग बी से हुई थी. अलख नारायण श्रीवास्तव कहते हैं कि ईटीवी भारत के माध्यम से उन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन अब गुलाबो-सिताबो कठपुतलियों के ऊपर फिल्म बना रहे हैं. इस बारे में बच्चन से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है.
सरकार से खफा हैं अलख नारायण
सरकार की तरफ से कठपुतलियों को प्रोत्साहन देने की बात पर श्रीवास्तव थोड़े मायूस से नजर आते हैं. वह कहते हैं कि सबसे ज्यादा उपेक्षा सरकार की ओर से ही मिली है. यह हमारी विडंबना है कि कभी संस्कृति को आगे बढ़ाने के बारे में सरकार ने सोचा ही नहीं. हमने कई वर्कशॉप कीं और पत्र लिखे लेकिन किसी भी तरह से सरकार की ओर से न कोई पहल की गई और न ही सरकार की तरफ से कोई जवाब मिला.
कठपुतली का काम करने वालों की स्थिति दयनीय
बदलते जमाने में पपेट पर काम कर रहे लोगों के बारे में बताते हुए श्रीवास्तव कहते हैं कि इस वक्त कठपुतली जैसी अपनी संस्कृति पर काम करने वाले लोगों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. कुछ लोग अपनी रोजी रोटी के लिए काम तो कर रहे हैं लेकिन उनकी अगली पीढ़ियां इस काम को छोड़ती जा रही हैं.
सेना के साथ लद्दाख में किया यादगार शो
अपने जीवन में किए गए पपेट शो के यादगार लम्हों को बताते हुए स्वास्थ्य कहते हैं कि इन लम्हों में सबसे बड़ा हाथ मेरी पत्नी का है. मेरी पत्नी हमेशा से ही कठपुतलियां बनाने में मेरी मदद करती आ रही हैं. तमाम वर्कशॉप में वह मेरे साथ खड़ी रहीं हैं. मेरे यादगार लम्हों में सबसे यादगार लम्हा हमारे सेना के जवानों के साथ था जब हम नेफा लद्दाख में पपेट शो के लिए गए थे. वहां लड़ाई के दौरान जवानों के मनोरंजन के लिए हमें पपेट शो करने को कहा जाता था. हमारी पपेट शो से सेना के जवान न केवल प्रोत्साहित होते थे बल्कि इस शो का एक हिस्सा भी बन जाते थे. यह मेरे लिए सबसे अच्छा और यादगार लम्हा रहा है.
युवा पीढ़ी को संदेश
कठपुतली की संस्कृति को आगे बढ़ाने के बारे में अलख नारायण श्रीवास्तव कहते हैं कि सरकार की ओर से तो पहल होनी ही चाहिए लेकिन साथ ही आम लोगों में भी इस बात के प्रति जागरूकता बढ़ानी चाहिए. यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. कठपुतलियां बेजान होती हैं लेकिन किसी भी बड़े से बड़े संदेश को बेहद सहजता के साथ कह सकती हैं. साथ ही कला और संस्कृति के लिहाज से भी यह हमारे समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में हमारी आने वाली पीढ़ियों को जरूर अपनी संस्कृति के बारे में जानना चाहिए.