गोरखपुर: बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का फैसला किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि उनका गांव पहले से ही बाढ़ क्षेत्र में आता है. ऐसे में राप्ती नदी की धारा मोड़ का एक नई नदी के निर्माण से गांव पर बाढ़ का खतरा और भी बढ़ जाएगा. ग्रामीणों ने खुदाई करने पहुंचे टीम को मौके से भगा दिया.
इन कारणों से ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का फैसला-
- 6 गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का लिया फैसला
- राप्ती नदी की धारा मोड़कर नई नदी की खुदाई से नाराज हैं ग्रामीण
- पहले से ही बाढ़ क्षेत्र आता है गांव
- नई नदी के निर्माण से गांव पर बाढ़ सकता है खतरा
- नई नदी निर्माण से दो भागों में बंट जाएगी खेती योग्य जमीन
- प्रशासन ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो ग्रामीण करेंगे पैदल मार्च
- नाराज ग्रामीणों ने गांव में वोटिंग नहीं बनने देने की दी चेतावनी
गांव पहले से बाढ़ क्षेत्र में आता है. ऐसे में नई नदी की खुदाई करने से बाढ़ का खतरा और भी बढ़ जाएगा. सरकार जब तक अपने प्रोजेक्ट को वापस नहीं ले लेती. गांव में वोटिंग के लिए बूथ बनने नहीं देंगे. जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा हो तो कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की नीयत से सरकारी धन की बंदरबांट की इस योजना पर विराम लगना चाहिए. इस आंदोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी ध्यान ग्रामवासी खींचना चाहते हैं क्योंकि यह सीएम का जिला है.
ग्रामीण