ETV Bharat / briefs

लखनऊ: अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की जमकर हुई खरीदारी, जानें क्या है मान्यता

अक्षय तृतीया के पर्व पर सर्राफा व्यापारियों में खासा उत्साह दिखाई दिया. अक्षय तृतीया को बरकत का दिन मानकर लोगों ने सोने, चांदी और डायमंड के जेवरात की खरीदारी की. वहीं देर रात तक इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों की भी जमकर बिक्री होती रही.

अक्षय तृतीया
author img

By

Published : May 8, 2019, 9:36 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अक्षय तृतीया के पर्व पर बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही. ज्यादातर लोगों ने सोने और डायमंड के गहनों और जेवरात की खरीदारी. वहीं चांदी की पायल, झुमके, थाली, बाल गोपाल समेत धार्मिक चीजों की भी जमकर खरीदारी की गई.

अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन.

अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन

  • ज्वेलर्स की माने तो इस दिन उनके व्यापार में काफी मुनाफा होता है.
  • लोगों ने सोने-चांदी और डायमंड के जेवर तो खरीदें हीं, साथ ही सोने-चांदी की भगवान की मूर्तियां और पूजा के सामान आदि भी खरीदें.
  • ग्राहक सोनिया सिंह ने कहा कि इस बार हमने प्रकृति को संजोने का भी प्रण लिया है.
  • इसलिए हमने पानी को संभाल कर रखा है ताकि यह बढ़ता रहे और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे.
  • ग्राहक शिखा ने सोने के कंगन लिए. वह कहती हैं कि शुभ शगुन होने की वजह से इसे आज हम ले रहे हैं ताकि हमारे जीवन में खुशियां आती रहें.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अक्षय तृतीया के पर्व पर बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही. ज्यादातर लोगों ने सोने और डायमंड के गहनों और जेवरात की खरीदारी. वहीं चांदी की पायल, झुमके, थाली, बाल गोपाल समेत धार्मिक चीजों की भी जमकर खरीदारी की गई.

अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन.

अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन

  • ज्वेलर्स की माने तो इस दिन उनके व्यापार में काफी मुनाफा होता है.
  • लोगों ने सोने-चांदी और डायमंड के जेवर तो खरीदें हीं, साथ ही सोने-चांदी की भगवान की मूर्तियां और पूजा के सामान आदि भी खरीदें.
  • ग्राहक सोनिया सिंह ने कहा कि इस बार हमने प्रकृति को संजोने का भी प्रण लिया है.
  • इसलिए हमने पानी को संभाल कर रखा है ताकि यह बढ़ता रहे और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे.
  • ग्राहक शिखा ने सोने के कंगन लिए. वह कहती हैं कि शुभ शगुन होने की वजह से इसे आज हम ले रहे हैं ताकि हमारे जीवन में खुशियां आती रहें.
Intro:लखनऊ। कव्वाली लखनऊ मैं अक्षय तृतीया को लेकर सभी सर्राफा व्यापारियों में खासा उत्साह दिखा जाए को रक्षा तृतीया को बरकत का दिन मान कर लोगों ने सोने चांदी और डायमंड के जेवरात की खरीददारी की वही इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सामानों की खरीद फरोख्त भी देर रात तक जारी रही।


Body:वीओ1
बरकत का दिन मान कर अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोगों ने सोने और डायमंड के गहनों और जेवरात की खरीददारी की तो वहीं चांदी की पायल, झुमके, थाली, बाल गोपाल समेत धार्मिक चीजों के बीच खरीददारी की गई।

ज्वेलर्स की माने तो आज के दिन उनके व्यापार में काफी मुनाफा होता है। लोग आज सोना चांदी और डायमंड के जेबरा तो ले ही रहे हैं पर साथ ही धार्मिक उद्देश्य से भगवान की मूर्तियां और पूजा के सामान आदि भी सोने चांदी के रूप में ले रहे हैं।

सोने की चूड़ियां खरीदने आई ग्राहक सोनिया सिंह ने कहा कि यूं तो अक्षय तृतीया पर बढ़ोतरी के लिए लोग सोना चांदी और तमाम चीजें खरीदते हैं लेकिन इस बार हमने प्रकृति को संजोने का भी प्रण लिया है इसलिए हमने पानी को संभाल कर रखा है ताकि यह बढ़ता रहे और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे। एक अन्य ग्राहक शिखा ने सोने के कंगन लिए वह कहती है कि शुभ शगुन होने के वजह से इसे आज हम ले रहे हैं ताकि हमारे जीवन में खुशियां आती रहें।



Conclusion:अक्षय तृतीया के अवसर पर केवल सोने चांदी जेवरात की ही शॉपिंग नहीं की गई बल्कि शहर भर में इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई चीजों की खरीद-फरोख्त देर रात तक चलती रही कहीं किसी ने बर्तन लिए तो किसी ने चार पहिया वाहन या बाइक ली लेकिन सभी के बीच सोने चांदी के चीजों की खरीद-फरोख्त सबसे ऊपर रही।

बाइट- डी पी सिंह, सोनिया, शिखा

रामांशी मिश्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.