लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अक्षय तृतीया के पर्व पर बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही. ज्यादातर लोगों ने सोने और डायमंड के गहनों और जेवरात की खरीदारी. वहीं चांदी की पायल, झुमके, थाली, बाल गोपाल समेत धार्मिक चीजों की भी जमकर खरीदारी की गई.
अक्षय तृतीया को माना जाता है बरकत का दिन
- ज्वेलर्स की माने तो इस दिन उनके व्यापार में काफी मुनाफा होता है.
- लोगों ने सोने-चांदी और डायमंड के जेवर तो खरीदें हीं, साथ ही सोने-चांदी की भगवान की मूर्तियां और पूजा के सामान आदि भी खरीदें.
- ग्राहक सोनिया सिंह ने कहा कि इस बार हमने प्रकृति को संजोने का भी प्रण लिया है.
- इसलिए हमने पानी को संभाल कर रखा है ताकि यह बढ़ता रहे और आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे.
- ग्राहक शिखा ने सोने के कंगन लिए. वह कहती हैं कि शुभ शगुन होने की वजह से इसे आज हम ले रहे हैं ताकि हमारे जीवन में खुशियां आती रहें.